भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही थी गोलिया में मनरेगा की पुलिया
एई की जांच में पाई गई आठ गड़बड़ियां
सिवनी। गोंडवाना समय।घंसौर जनपद क्षेत्र के ग्राम पंचायत गोलिया में बनाई जा रही मनरेगा योजना की पुलिया भ्रष्टाचार की भेंट चढ़ रही थी। गोंडवाना समय की खबर के और सीएम हेल्पलाइन में की गई शिकायत के बाद जांच करने पहुंचे घंसौर जनपद के एई राजूल नामदेव ने कई खामियां पाई है। 8 मई को मौके पर जाकर निरीक्षण एवं जांच करके ग्राम पंचायत गोलिया को पुलिया तोड़कर उपयंत्री के तकनीकी मार्ग दर्शन में पुलिया बनाने के आदेश 9 मई को जारी किए हैं।