Type Here to Get Search Results !

टूटकर गिर रही पानी की टंकी, पीएचई को हादसे का इंतजार

टूटकर गिर रही पानी की टंकी, पीएचई को हादसे का इंतजार

कलारबांकी गांव की पानी टंकी हो रही धराशाही

सिवनी। गोंडवाना समय। 
जनपद पंचायत सिवनी की ग्राम पंचायत कलारबांकी गांव में वर्षो पहले बनाई एक पिल्लर की पानी टंकी जर्जर होकर गिर रही है। टंकी के ऊपर का आधा से ज्यादा सिरा पिछले कुछ दिनों पूर्व भर भराकर गिर गया है। शुक्र है कि उस दरमियान टंकी के पास कोई भी मौजूद नहीं था अन्यथा हादसा हो सकता था। जर्जर होकर टंकी गिरने की जानकारी ग्राम पंचायत के सरपंच-सचिव ने लिखित रूप से पीएचई विभाग के अफसरों को दे दी है लेकिन पीएचई विभाग ने आसपास पाइप लगाकर फैसिंग करके जर्जर अवस्था में ही छोड़ दिया है। ऐसा लगता है कि विभाग को गंभीर हादसा होने का इंतजार है।

विभाग की लापरवाही पड़ सकती है भारी -

जर्जर हुई कलारबांकी गांव की पानी टंकी का हिस्सा लगातार गिरते जा रहा है। इसके बावजूद टंकी को पूरी तरह से गिराए जाने की बजाय सिर्फ आसपास फैसिंग कर दी गई है। ऐसे में विभाग की लापरवाही कभी भी लोगों के लिए भारी पड़ सकती है। फैसिंग के भरोसे पानी की टंकी को सुरक्षित नहीं माना जा सकता है। गांव के मवेशी कभी भी फैसिंग को क्षतिग्रस्त कर सकते हैं। वहीं टंकी से गिरा हुआ लोहा भी लालच देकर लोगों की जान ले सकता है। पीएचई विभाग के अधिकारियों को इस मामले को गंभीरता से लेते हुए तत्काल टंकी को धराशाही कर नई टंकी का निर्माण कराना चाहिए। इस संबंध में इंजीनियर आरजी गभने का कहना है कि उन्होंने फेसिंग करवा दी है। ईई साहब से बात करके तोड़ने की कार्रवाई कराई जाएगी।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.