कांग्रेस विधायक के क्षेत्र में मजदूरों का छिन रहा निवाला, मशीन और ठेकेदारी से काम
मशीनों से बन रही मनरेगा की पुलिया,ठेकेदार करवा रहे काम
सिवनी। गोंडवाना समय।अंधे-बहरे प्रशासन के बीच जिले में मनरेगा योजना की धज्जियां उड़ाई जा रही है। मजदूरों का निवाला छीनकर मशीनों और ठेकेदारी प्रथा से काम करवाया जा रहा है। यह खेल सिवनी जनपद पंचायत के अलावा कांग्रेस विधायक योगेन्द्र सिंह बाबा के क्षेत्र घंसौर जनपद पंचायत अंतर्गत गोलिया ग्राम पंचायत में चल रहा है। वहीं गांव के मजदूरों से काम करवाकर पुलिया निर्माण की राशि में बंदरबांट करने के लिए ऐसे खातेदार मजदूर जो सरपंच व ठेकेदारों को आसानी से खाते से राशि निकालकर दे देते हैं ऐसे चहेते मजदूरों के नाम पर मस्टरोल में फर्जी हाजिरी भरी जाने के गंभीर आरोप ग्रामीणों ने लगाए हैं। वहीं घंसौर के बाबा जी आंख मूंदकर बैठे हुए हैं।
कहीं पर नाला,कहीं पर पुलिया-
गोलिया पंचायत के ग्राम खेड़ा निवासी प्रभु सलाम ने बताया कि नाला से हटकर पुलिया का निर्माण किया गया है। साफ है कि घंसौर जनपद पंचायत के एई,एसडीओ द्वारा बिना स्थल निरीक्षण किए टीएस जारी कर काम शुरू करवा दिया गया है। ग्रामीण बताते हैं कि नाला और पुलिया में काफी डिफरेंस है पुलिया का मुंह नाला से होते हुए सीधे एक किसान के खेत की तरफ उसका रूख कर दिया गया है। जिससे आने वाले समय में जब पुलिया से पानी
निकलकर सीधे किसान के खेत में पहुंचकर नुकसान पहुंचाऐगा। ग्रामीणों का आरोप है कि सरपंच पुत्र अशोक भलावी के द्वारा जानबूझकर ऐसी जगह चुनी गई जहां से कम लागत में यह पुलिया का निर्माण कार्य पूरा किया जा सकता है।