पॉक्सो एक्ट का प्रचार-प्रसार हेतु जागरूकता कार्यक्रम संपन्न
बरघाट। गोंडवाना समय।शासकीय महाविद्यालय बरघाट में म.प्र.शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशन में महाविद्यालय में पाक्सो एक्ट के संबंध में प्रचार -प्रसार हेतु जागरूकता कार्यक्रम 8 मई 2019 को रखा गया। जिसमें महाविद्यालय प्राचार्य ने पॉक्सो एक्ट (लैंगिक अपराध से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 ) जागरूकता के अंतर्गत बताया कि छात्र-छात्राओ के बहुमुखी विकास हेतु पॉक्सो एक्ट की जानकारी होना अत्यंत आवश्यक है । यदि कोई भी छात्र-छात्रा किसी भी प्रकार के शोषण का शिकार होता है तो उसको समय रहते परिवार समाज, संस्था और पुलिस में इसकी जानकारी देकर वे संरक्षित होकर जीवन में अच्छा कार्य कर सकते है । अत: सभी छात्र -छात्राए इस एक्ट से जागरूक होते हुए दूसरो को भी इसकी जानकारी दे ।
इस दौरान प्रो. बी.एल. इनवाती ने पाक्सो एक्ट जागरूकता कार्यक्रम के बारे में प्रकाश डालते हुए बताया कि पॉक्सो एक्ट (प्रोटेक्षन आॅफ चिल्ड्रन फ्राम सेक्सुअल आॅफेंस एक्ट) के प्रावधानों के प्रचार -प्रसार, यौन अपराधों से बच्चों को संरक्षित करने के प्रयोजनार्थ जागरूकता के निमित महाविद्यालय में विद्यार्थियों को शैक्षणिक अधिकारियों /शैक्षणेन्तर कर्मचारियों को इस एक्ट की जानकारी होना अनिवार्य है । क्रीड़ाधिकारी श्री कमलेश टेमरे ने कहा कि किसी भी छात्र-छात्रा को यदि किसी भी प्रकार से शोषण की घटना घटित होती है तो तत्काल इसकी जानकारी पुलिस को दे यदि आप किसी को बताते नही है तो घटनाएॅ बढ़ती है । इसलिए निसंकोच इसकी जानकारी खुद समझे और दूसरो को बताए और ज्यादा से ज्यादा पॉक्सो एक्ट का प्रचार करे । कार्यक्रम में महाविद्यालयीन समस्त स्टाप व छात्र-छात्रा सम्मिलित हुए ।