टीम अग्रणी रही वन नेशन नेटबाल चैंपियनशिप रनरअप
आज होगा टीम अग्रणी का कुरई में स्वागत
सिवनी। गोंडवाना समय।दिल्ली में आयोजित हुई वन नेशन नेटबॉल चैंपियनशिप देश की सबसे बड़ी नेटबॉल प्रतियोगिता है। जिसमे इस वर्ष देश के 10 राज्यों से आई 20 टीमों ने भाग लिया। चैंपियनशिप का आयोजन 29 अप्रेल से 2 मई के बीच दिल्ली के त्यागराज स्टेडियम में हुआ। अग्रणी कुरई की टीम पिछले तीन सालों से इस चैंपियनशिप में भाग ले रही है लेकिन इस वर्ष अग्रणी टीम ने लीग के 9 मैचों में से 8 मैच जीतकर सभी को अपने प्रदर्शन से अचंभित कर दिया।
इस प्रदर्शन के आधार पर टीम अग्रणी राइजिंग स्टार ट्रॉफी के फाइनल तक पहुची और चैंपियनशिप के क़्वाटर में सीधे एंट्री मारी। वैसे तो टीम अग्रणी फाइनल मैच में तेरह पॉइंट स्कोर करने के बाद भी 2 पॉइंट से फाइनल हार गई लेकिन किसी को अंदाजा नही था कि कुरई से आई एक टीम इस तरह जबरदस्त प्रदर्शन करते हुए न सिर्फ इतने मैच जीतेगी बल्कि बड़े बड़े अंतर से अनुभवी टीमों को हराएगी।