निर्वाचन में बाधा उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध करे सख्त कार्यवाही
क्रिटिकल मतदान केन्द्रों पर विशेष ध्यान दें पुलिस अधिकारी
सीईओ व्ही एल कांता राव ने छतरपुर में की निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा
भोपाल। गोंडवाना समय।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) श्री व्ही. एल. कान्ता राव ने छतरपुर जिला मुख्यालय पर टीकमगढ़, दमोह और खजुराहो संसदीय क्षेत्र में आने वाले विधानसभा क्षेत्रों में लोकसभा निर्वाचन-2019 की तैयारियों की समीक्षा किया। उन्होंने पुलिस अधिकारियों को उत्तरप्रदेश की सीमा से लगे मतदान केन्द्रों, क्रिटिकल और संवेदनशील मतदान केन्द्रों पर विशेष ध्यान देने को कहा। उन्होंने कहा कि इन मतदान केन्द्रों पर प्रत्येक गतिविधि की वीडियोग्राफी करायें और सीसीटीव्ही कैमरों से सतत निगरानी करें। निर्वाचन में बाधा उत्पन्न करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्यवाही करें।