जनजाति आयोग मुख्यालय में जातिगत आधार पर उत्पीड़न व निलंबन के मामले में हुई सुनवाई
सेंट्रल बैंक आॅफ इण्डिया करोलबाग नई दिल्ली के कर्मचारी का है मामला
भारत सरकार के उपक्रम एम एम टी सी, नई दिल्ली के संबंध में भी हुई सुनवाई
नई दिल्ली। गोंडवाना समय।जनजाति आयोग के मुख्यालय नई दिल्ली में राष्ट्रीय जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. नंद कुमार साय, की अध्यक्षता में दिनांक 07/05/2019 को श्री शंकरप्पा, एजीएम ईएमपी नंबर-07831 सेंट्रल बैंक आॅफ इंडिया, क्षेत्रीय कार्यालय, दक्षिण दिल्ली, करोलबाग नई दिल्ली के आवेदन पर जातिगत आधार पर उत्पीड़न तथा निलंबन किये जाने के सम्बन्ध में बैठक हुई । जनजाति आयोग मुख्यालय में हुई इस बैठक में जनजाति आयोग की उपाध्यक्ष सुश्री अनुसूईया उइके, जनजाति आयोग के सदस्य श्री हरिकृष्ण डामोर, जनजाति आयोग के सचिव श्री ए. के. सिंह, संयुक्त सचिव श्री शिशिर कुमार रथ, उपसचिव श्री पी. टी जेम्सकुट्टी एवं अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित रहे। जहां पर श्री शंकरप्पा की समस्याओं से संबंधित प्राप्त आवेदन पर सुनवाई की जाकर जनजाति आयोग के द्वारा आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये ।
आंध्रप्रदेश के जनजाति वर्ग की समस्याओं पर जनजाति आयोग ने जाना समस्या
जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. नंद कुमार साय, की अध्यक्षता में दिनांक 07/05/2019 को श्री भाबा योएस्वराराव, सृकौलम जिला आन्ध्रप्रदेश द्वारा श्री लोथेरी सिवासंकर, आई. ए. एस परियोजना आधिकारी,आई.आई.डी.ए. सीथामपेटा सृकौलम जिला आन्ध्रप्रदेश के विरुद्ध शिकायत करने के सम्बन्ध में जनजाति आयोग की बैठक हुई । इस बैठक में जनजाति आयोग के सदस्य श्री हरिकृष्ण डामोर, संयुक्त सचिव श्री एस.के रथ एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।