नर सेवा नारायण सेवा मातृशक्ति का समर्पण
सिवनी। गोंडवाना समय।कर्म ही पूजा है कि कहावत को यतार्थ करना आज के युग मे असंभव सा ही हो गया है हर इंसान अपने मे ही पूरी तरह व्यस्त है, समय ही नहीं है कि किसी के लिए कुछ अच्छा कर सकें और फिर जब बात हो चिलकती धूप गर्मी की तो फिर सवाल ही नहीं उठता की जब तक मजबूरी न हो हम घर से निकले लेकिन हर वर्ष की तरह आज भी यूथ विंग समर्पण युवा संगठन के युवाओं ने धूप गर्मी की परवाह किये बगैर शहर में घूम घूम के पसीना बहा कर आमजनमानस को उनके ठिकाने पर पहुंचाने वाले रिक्शा चालकों को गमछे पहनाए तो मातृशक्ति संगठन ने उनको ठंडे पानी की बोतलें भेंट की रिक्शा चालकों ने तो तुरंत बोतलें खोलकर पानी भी पिया और राहत की सांस लेते हुए धन्यवाद बोला कुछ की आँखों से तो आँसू ही झलक आये उन्हें यकीन नहीं था कि ये सब उनके लिए है ।
इतना ही नहीं संगठन के इस अभियान में पक्षियों का भी पूरा ध्यान रखा गया । तेज गर्मी में प्यास से दम तोड़ते कुछ पक्षियों की तो प्रजाति ही हमारे देश से लुप्त होने की कगार पर है इस बात की समझाइश देते हुए घरों में जा जा कर परैया भी बांटी गई और पक्षियों के लिए पानी रखने की समझाइश दी गई।