शहर में बाइक चोर सक्रिय, सीसीटीवी कैमरे की नजर से उड़ा ले गया बाइक
नगरपालिका चौक के पास से बाइक चोरी
सिवनी। गोंडवाना समय।कोतवाली थाना क्षेत्र में बाइक चोर सक्रिय हो गए हैं। शहर में सीसीटीवी कैमरे होने के बावजूद बेखौफ होकर बाइक चोरी कर ले जा रहे हैं। ऐसा ही ताजा उदाहरण शुक्रवार को नगरपालिका चौक में सामने आया है। जहां शाम चार बजे के तकरीबन एक नगरपालिका में खड़ी हुई बाइक को एक चोर उड़ा ले गया है। चोर की तस्वीर पुलिस के कैमरे में दर्ज हो गई है। हालांकि स्पष्ट रूप से नजर नहीं आ रही है। जानकारी के मुताबिक नरेला निवासी गोविंद कुशवाह की बाइक क्रमांक एमपी 28 एम88066 होंडा डीलक्स को गोंविद का भतीजा सिवनी सामान खरीदने आया था। बताया जाता है कि नगरपालिका के पास बाइक खड़ी करके जल्दबाजी में वह लॉक करना भूल गया। उसी का फायदा उठाकर नीले रंग की टीसर्अ,काला चश्मा और केप लगाए शातिर चोर बाइक को उड़ा ले गया। चोरी की घटना के बाद गोविंद कुशवाह द्वारा इस मामले की लिखित रूप से शिकायत कोतवाली थाने में कर दी गई है।