टेबल टेनिस प्रशिक्षण प्राप्त करने से राष्ट्रीय स्तर पर सम्मान की होगी राह आसान
बरघाट में प्रारंभ हुआ टेबिल टेनिस प्रशिक्षण
बरघाट। गोंडवाना समय।राजीव गांधी इनडोर स्टेडियम बरघाट में खेल एवं युवक कल्याण विभाग की जिला क्रीड़ा अधिकारी कुमारी पूर्णिमा जोशी के मार्गदर्शन में ग्रीष्मकालीन टेबल टेनिस प्रशिक्षण शिविर का शुभारंभ 1 मई को प्रात: 6:00 बजे हुआ । जिसमें आमंत्रित अतिथि के तौर पर ऋषभ जायसवाल की उपस्थिति बच्चों के लिए प्रेरणादाई साबित हुई, प्राथमिक दिन में आमंत्रित अतिथि ऋषभ जायसवाल ने बच्चों को कहा कि इस प्रशिक्षण शिविर के माध्यम से पिछले वर्षों में भी बहुत सी खेल प्रतिभाएं प्रशिक्षक संदीप मिश्रा से प्रशिक्षण देकर राष्ट्रीय स्तर तक अपना व नगर का नाम गौरान्वित कर चुकी हैं । उसी कड़ी में आपका भी नाम इस वर्ष शामिल हो ऐसी प्रयास और ऐसी कोशिश आपकी होना चाहिए। इस बार इस शिविर में विभाग की समन्वयक रुचि देशमुख ने भी अपनी भूमिका को सुनिश्चित करने का काम किया है। प्रशिक्षक संदीप मिश्रा ने बताया कि विगत 4 वर्षों से यह प्रशिक्षण शिविर का आयोजन उनके मार्गदर्शन में किया जा रहा है । जिसके चलते विगत वर्षों में लगभग 12 से 15 प्रतिभाएं राज्य स्तर से लेकर राष्ट्रीय स्तर तक का अपना सफर पूर्ण कर चुकी हैं । खिलाड़ियों के उत्साह का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि शुभारभ दिवस के समय ही 20 खिलाड़ियों ने अपनी उपस्थिति दिया। जबकि इस प्रशिक्षण शिविर में 5 मई तक प्रवेश लिए जा सकेंगे। शिविर में 70% उपस्थिति दर्ज कराने वाले खिलाड़ियों को किट व प्रमाण पत्र से सम्मानित किया जाएगा।