अरविंद-भुवन-सुनील गुमास्ता और सरोज देशमुख तीन दिन में दे स्पष्टीकरण
बीआरसी घंसौर ने अनुपस्थित रहने पर मांगा स्पष्टीकरण
सिवनी/घंसौर। गोंडवाना समय।छात्रों की कम दर्ज संख्या/अन्यत्र ग्रामों से छात्रों के प्रवेश कराने हेतु रखी गई आवश्यक बैठक में बिना कोई सूचना के अनुपस्थित रहने के संबंध में कार्यालय जनपद शिक्षा केंद्र घंसौर के द्वारा अनुशास्नात्मक कार्यवाही हेतु स्पष्टीकरण हेतु पत्र जारी किया गया है । यहां यह उल्लेखनीय है कि कार्यालय जनपद शिक्षा केंद्र घंसौर द्वारा दिनांक 13 मई 2019 को जनपद शिक्षा केंद्र में बैठक आयोजित की गई थी । जिसमें श्री अरविंद गुमास्ता जनशिक्षक, श्री भुवन गुमास्ता जनशिक्षक, श्री सुनील गुमास्ता सहायक अध्यापक, श्रीमती सरोज देशमुख सहायक अध्यापाक प्रा शाला टिकरिया बैठक में अनुपस्थित रहे । जबकि उन्हें बैठक में उपस्थित होने की सूचना जनपद शिक्षा केंद्र घंसौर द्वारा दिया गया था ।
जनपद शिक्षा केंद्र द्वारा घंसौर द्वारा जारी स्पष्टीकरण पत्र में यह उल्लेख किया गया है कि बैठक में बिना कोई सूचना के अनुपस्थित हरे जिससे प्रतीत होता है कि आपके द्वारा शासकीय आदेश की अवहेलना की गई है क्यों न आपके विरूद्ध अनुशासनात्मक कार्यवाही की जावे । इस संबंध में जनपद शिक्षा केंद्र घंसौर द्वारा लिखित में स्पष्टीकरण तीन दिवस में कार्यालय में उपस्थित होकर देने की बात भी उल्लेखित की गई है । वहीं स्पष्टीकरण प्रेषित न करने या संतोषप्रद न होने की स्थिति में संबंधितों के विरूद्ध कार्यवाही की जावेगी ।