शांतिपूर्ण मतदान के लिये सभी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित करें
सीईओ श्री राव ने रीवा में की निर्वाचन की तैयारियों की समीक्षा
भोपाल। गोंडवाना समय।मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी (सीईओ) श्री व्ही.एल. कान्ता राव ने रीवा में लोकसभा निर्वाचन-2019 की तैयारियों की समीक्षा करते हुए कहा कि शांतिपूर्ण मतदान के लिये सभी व्यवस्थाएँ सुनिश्चित की जायें। स्वीप गतिविधियों के माध्यम से मतदाताओं को मतदान के लिये प्रेरित करें। मतदान केन्द्रों पर यदि ईव्हीएम अथवा वीवीपैट बदलने की स्थिति निर्मित हो, तो अधिकतम आधे घंटे की अवधि में बदलने की तैयारी रखें। मतदान केन्द्रों पर छाया और पेयजल व्यवस्था पर विशेष ध्यान दें। आदर्श आचरण संहिता के उल्लंघन की शिकायत मिलते ही कड़ी कार्यवाही करें।