जनजाति आयोग ने ओडिशा के डॉक्टर त्यागपत्र मामले की सुनवाई
नई दिल्ली। गोंडवाना समय।डॉ नन्द कुमार साय राष्ट्रीय अध्यक्ष, अनुसूचित जनजाति आयोग की अध्यक्षता में 1 मई 2019 को डॉ. गोपीनाथ सोरेन, टीआरएलके अस्पताल, ओडिशा के आवेदन पर अस्पताल प्रबंधन द्वारा उत्पीड़न किए जाने एवं दबाव बनाकर त्याग पत्र लेने, अभ्यावेदक को झूठे मामले में फंसाने और अभ्यावेदक द्वारा एस/एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज कराने पर पुलिस द्वारा कार्यवाही न किए जाने के विषय में जनजाति आयोग की मीटिंग हुई ।
इस मीटिंग बैठक में ओडिशा पुलिस डिपार्टमेंट के पुलिस अधीक्षक श्री अश्विनी कुमार, ओडिशा टीआरएचलके अस्पताल के निदेशक डॉ तुषार कांति दास, कंपनी सचिव अरबिंदो दोब्ता तथा आयोग की उपाध्यक्ष सुश्री अनुसुइया उइके, सदस्य श्रीमती माया चिन्तामण इवनाते, सचिव श्री ए.के. सिंह, संयुक्त सचिव श्री एस.के रथ एवं अन्य अधिकारी उपस्थित रहे ।