पंजाब में मध्यप्रदेश की तर्ज पर होगी टेक होम राशन वितरण व्यवस्था
भोपाल। गोंडवाना समय।पंजाब सरकार भी मध्यप्रदेश सरकार की तर्ज पर अपने प्रदेश में स्व-सहायता समूह के माध्यम से आँगनवाड़ी केन्द्रों के लिए पूरक पोषण आहार तैयार कराएगी । पंजाब सरकार के आजीविका मिशन दल ने गत दिवस देवास जिले के खटाम्बा में टेक होम राशन प्लांट का भ्रमण करते हुए यह बात कही। मुख्य कार्यपालन अधिकारी म.प्र.राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन श्री अजय शर्मा ने बताया कि पंजाब के दल ने प्लांट की स्थापना के लिए सर्टिफिकेशन, स्टाक, संरचना सहित सम्पूर्ण कार्य-प्रणाली की जानकारी प्राप्त की । दल को देवास के जिला प्रबंधक ने संस्थागत विकास सहायता समूहों की भूमिका और भागीदारी की जानकारी दी।