एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय घंसौर को मिला आईएसओ प्रमाण पत्र
सिवनी। गोंडवाना समय।जिले का एकमात्र विशिष्ट संस्था एकलव्य आदर्श आवासीय विद्यालय घंसौर को 26 अप्रैल को आईएसओ प्रमाण पत्र मेनेजमेंट सर्विस भोपाल के द्वारा प्रदान किया गया है । इस अवसर पर संस्था में कार्यक्रम का आयोजन किया गया । जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में घंसौर के अनुविभागीय अधिकारी सुश्री रजनी वर्मा, एस.डी.ओ.पी. सुश्री श्रद्वा सोनकर, मुख्य कार्यपालन अधिकारी सुश्री ऊषा किरण गुप्ता, एस.बी.आई. प्रबंधक श्री अंकित गुप्ता एवं उत्कृष्ट विद्यालय घंसौर के प्राचार्य श्री प्रसेन दीक्षित की उपस्थिति में प्रमाण पत्र आईएसओ.लिड आडिटर श्री सुजीत सिंह बघेल एवं मुख्य अतिथियों के द्वारा एकलव्य विद्यालय प्राचार्य श्री एम.एस. डहेरिया स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं को सौंपा गया।
इस उपलब्धि के लिये जनजातीय कार्य विभाग भोपाल की आयुक्त श्रीमती दीपाली रस्तोगी, उपायुक्त श्रीमती सीमा सोनी के दिशा निदेर्शों के साथ ही कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह एवं सहायक आयुक्त श्री सतेन्द्र सिंह मरकाम के सतत मार्गदर्शन के अनुसार प्राचार्य श्री एम.एस. डहेरिया, स्टाफ एवं छात्र-छात्राओं द्वारा माह जुलाई 2018 से ही टीम वर्क के रूप में विद्यालय की प्रगति हेतु निरंतर प्रयास किया गया । जिसका मूल्यांकन भोपाल से आये आईएसओ.लिड आडिटर श्री सुजीत सिंह बघेल द्वारा किया गया एवं उपयुक्त पाया गया। प्रमाण पत्र पाकर विद्यालय परिवार गौरवान्वित है।