संसदीय क्षेत्र के अन्य जिलों से परिणाम लाने के लिए अधिकारी नियुक्त
मण्डला। गोंडवाना समय।लोकसभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत 23 मई को होने वाली मतगणना के मतदान केन्द्रवार एवं विधानसभा क्षेत्रवार अंतिम परिणाम पत्र संबंधित जिलों से प्राप्त कर कार्यालय रिटर्निंग आॅफिसर में उपलब्ध कराने के लिए रिटर्निंग आॅफिसर डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया द्वारा जिलेवार अधिकारी कर्मचारी नियुक्त किए गए हैं। जारी आदेश के अनुसार डिण्डौरी जिले के अंतर्गत आने वाली शहपुरा एवं डिण्डौरी विधानसभा क्षेत्रों के अंतिम परिणाम पत्र प्राप्त कर कार्यालय रिटर्निंग आॅफिसर में उपलब्ध कराने के लिए आरएन श्रीवास्तव मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बिछिया एवं राम यादव कम्प्यूटर आॅपरेटर को आदेशित किया गया है।
सिवनी जिले के अंतर्गत आने वाली केवलारी एवं लखनादौन विधानसभा क्षेत्रों के अंतिम परिणाम पत्र प्राप्त कर कार्यालय रिटर्निंग आॅफिसर में उपलब्ध कराने के लिए आरकेएस चौहान मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत नैनपुर एवं मनोज झरिया कम्प्यूटर आॅपरेटर को आदेशित किया गया है। इसी प्रकार नरसिंहपुर जिले के अंतर्गत आने वाली गोटेगांव विधानसभा क्षेत्र के अंतिम परिणाम पत्र प्राप्त कर कार्यालय रिटर्निंग आॅफिसर में उपलब्ध कराने के लिए शैलेन्द्र शर्मा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत बीजाडांडी एवं पंकज साहू अतिरिक्त कार्यक्रम अधिकारी मनरेगा को आदेशित किया गया है।
जैनेसिस सॉफ्टवेयर में कार्य करने के लिए अधिकारी कर्मचारी नियुक्त
मण्डला लोकसभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत 23 मई को होने वाली मतगणना के दौरान जैनेसिस सॉफ्टवेयर में कार्य करने के लिए कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया ने मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत जे. समीर लाकरा को नोडल अधिकारी नियुक्त करते हुए प्रभारी अधिकारी एवं अन्य कर्मचारियों की नियुक्ति की है। जारी आदेश के अनुसार जैनेसिस सॉफ्टवेयर में कार्य करने के लिए जिला सूचना एवं विज्ञान अधिकारी चंदन ताम्रकार को प्रभारी अधिकारी एवं प्रशिक्षक ई-दक्ष केन्द्र प्रशांत तिवारी को सहायक नियुक्त किया है।आदेश में जैनेसिस सॉफ्टवेयर में काम करने के लिए विधानसभावार सहायक कर्मचारी भी नियुक्त किये गये हैं। बिछिया विधानसभा के लिए रोहित पाण्डे, निवास विधानसभा के लिए नरेन्द्र त्रिपाठी एवं मंडला विधानसभा के लिए अमित मिश्रा डाटा ऐन्ट्री आॅपरेटर को आदेशित किया गया है। अंकित श्रीवास्तव डाटा एन्ट्री आॅपरेटर एवं मनीष पटैल भृत्य को रिजर्व में रखा गया है। उपरोक्त सभी कर्मचारियों को 10 मई एवं 25 मई को दोपहर 12 बजे से जिला योजना भवन में प्रशिक्षण प्रदान किया जायेगा। नियुक्त सभी कर्मचारी मतगणना दिनांक 23 मई को प्रात: 6 बजे शासकीय पॉलीटेक्निक महाविद्यालय मंडला में अनिवार्य रूप से अपनी उपस्थिति देंगे।