शैक्षणिक गुणवत्ता को लेकर साऊथ कोरिया जायेंगे प्राचार्य बोरकर
सिवनी। गोंडवाना समय।शैक्षणिक गुणवत्ता को लेकर राष्ट्रीय स्तर पर आयोजित सेमीनार नई दिल्ली में शामिल होकर लौटे उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य द्वारा दिल्ली के अनेक स्कूलों की व्यवस्था को लेकर अपनी रिपोर्ट राज्य शासन को सौंपी गई और अब 17 आईपीएस अधिकारियों के साथ 2 जून से 6 जून तक दक्षिण कोरिया के लिए उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर.पी. बोरकर एवं हॉयर सेकेण्डरी शाला मेहरापिपरिया के प्राचार्य लेखराम बछलिया को अंतर्राष्ट्रीय सेमीनार में शामिल होने के लिए चयनित किया गया है। इसके अतिरिक्त भोपाल, उज्जैन, विदिशा, भिंड, धार, मुरैना, बैतूल, कटनी, होशगांबाद, दमोह, नीमच के अनेक प्राचार्य इस दल में शामिल होंगे। जो साऊथ कोरिया में अनेक शालाओं में संचालित गुणवत्ता के संबंध में जांच कर अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे। सिवनी जिले से उत्कृष्ट विद्यालय के प्राचार्य श्री आर पी बोरकर एवं लेखराम बछलिया के चयनित होने पर म प्र शिक्षक संघ के अध्यक्ष श्री विजय शुक्ला, राज्य अध्यापक संघ के अध्यक्ष श्री विपनेश जैन, मप्र शिक्षक कांग्रेस के अध्यक्ष श्री सुरेश दुबे, म प्र कर्मचारी संगठन के जिलाध्यक्ष श्री प्रदीप राय सहित अनेक संगठनों ने उन्हें साऊथ कोरिया जाने के लिए अपनी शुभकामनाऐं दी है।