क्रीड़ा परिसर तामिया में किया जायेगा योग्य खिलाड़ियों का चयन
छिन्दवाड़ा। गोंडवाना समय।जनजातीय कार्य विभाग द्वारा जिले के तामिया स्थित क्रीड़ा परिसर में वर्ष 2019-20 में योग्य खिलाड़ियों का चयन किया जायेगा । इस परिसर में अनुसूचित जनजाति के मध्यप्रदेश के मूल निवासी अनुसूचित जनजाति के विद्यार्थियों को कक्षा छठवी में प्रवेश दिया जाता है । इसके लिये शारीरिक क्षमता का परीक्षण 100 व 200 मीटर दौड़, लंबी कूद, गोला फेक, ऊंची कूद आदि का परीक्षण किया जाता है। जिसमें 40 प्रतिशत अंक प्राप्त करना अनिवार्य है ।
जनजातीय कार्य विभाग के सहायक आयुक्त श्री एन.एस.बरकडे ने बताया कि इस परिसर में योग्य प्रशिक्षणों द्वारा विभिन्न खेल विधाओं का प्रशिक्षण देकर राज्य व राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार किये जाते है तथा विगत वर्षो से भारतीय सेना में भर्ती पूर्व प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है एवं अन्य सुविधायें भी नि:शुल्क उपलब्ध कराई जाती है । प्रवेश के इच्छुक विद्यार्थी क्रीड़ा परिसर तामिया के अधीक्षक से संपर्क कर सकते है ।