सीमेंट टंकी में भरे पानी से बुझेगी मूक पशुओं की प्यास
शंकर माखिजा ने स्वयं के व्यय से रखवाये सीमेंट टंकी
सिवनी। गोंडवाना समय।जहां एक ओर वे मानव के लिये प्याऊ खुलवाने का काम एवं हर समय समाजिक सरोकार के लिये कार्य करने के लिये तैयार रहने वाले सोमवारी चौक में स्थित साईकिल स्टोर्स दुकान के संचालक व सामाजिक कार्यकर्ता शंकर माखिजा ने अब सिवनी शहर में भीषण गर्मी में मूक पशुओं के पीने के पानी के लिये 8 सीमेंट के छोटी छोटी टंकी रखवाने का काम किया है।
शंकर माखिजा ने इन टंकियों को ऐसे स्थान पर रखने का चयन किया है जहां पर अधिकांश समय मूक पशु एकत्र होते है या फिर उनका आना जाना होता रहता है। शंकर माखिजा के द्वारा मूक पशुओं के लिये पानी के छोटे सीमेट के टंकी रखे जाने को लेकर उनके इस कार्य की सराहना हो रही है तो वहीं दूसरों को भी प्रेरणा मिल रही है कि वे भी अपने अपने क्षेत्र में या घरों के सामने गर्मी के दिनों में मूक पशुओं को पीने के पानी की दिक्कत का सामना ना करना पड़े इसके लिये सभी अपने स्तर पर प्रयास करने में आगे आये।