आपदा प्रबंधन में सीखा बिल्डिंग फंसे लोगों, आग से और पानी में डूबने से कैसे बचाना
बरघाट में जिलास्तरीय आपदा प्रबंधन का दो दिवसीय प्रशिक्षण सम्पन्न
बरघाट। गोंडवाना समय।श्रीसत्य साई सेवा समिति बरघाट के तत्वाधान में जिला स्तरीय आपदा प्रबंधन का दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम सम्पन्न हुआ। यह प्रशिक्षण सिवनी से संत कुमार बघेल लांटगांव, अर्जुन नायक सकरी बेलगाव, जनार्धन पंचेश्वर सिवनी, विवेक सनोडिया बरघाट, चंद्रप्रकाश पटले एवं राजेंद्र ठाकुर संचालक के द्वारा कांचना ग्राम के युवा बुजुर्गो के सहयोग से यह प्रशिक्षण कार्यकम संपन्न हुआ। इस प्रशिक्षण कार्यक्रम में मुख्यत: बिल्डिंग में फंसे लोगो को रस्सियों के सहारे कैसे उतारा जाता है ।
पेसेंट को चादर के जरिये एक हाथ विधि, दो हाथ विधि एवं तीन हाथ विधि के जरिये स्ट्रेचर बनकर अस्पताल कैसे ले जाया जाता है । रस्सियों में नौ प्रकार कि गठाने आवश्यकतानुसार कैसे बॉंधी जाती है ओर महिलाओ को किचन में ओर सिलेंडर में आग लगने पर कैसे सावधानी पूर्वक आग पर काबू पाना है यह भी बताया गया। साथ ही प्रशिक्षण के दौरान सभी गांव के लोगो को मंडी कांचना डैम में जिन्हे तैरना भी नहीं आता उन्हें भी पानी में उतारकर सफलतापूर्वक गहरे पानी से निकाला गया। प्रशिक्षण के दौरान गांव के सभी बच्चे बुजुर्गो एवं महिलाओ में हर्ष व्याप्त था। इस दो दिवसीय प्रशिक्षण शिविर में जिन व्यक्तियों द्वारा पूर्ण रूप से प्रशिक्षण प्राप्त किया उन्हें श्री सत्य साई सेवा संगठन मध्य प्रदेश कि ओर से प्रमाणपत्र वितरित किये जायेंगे।