केंद्रीय विद्यालय संगठन जनजाति वर्गो के खाली पदों को भरने दिया सुझाव
नई दिल्ली। गोंडवाना समय।केंद्रीय विद्यालय संगठन की समीक्षा बैठक 3 मई 2019 को संपन्न हुई । समीक्षा बैठक में मा. डॉ. नंद कुमार साय अध्यक्ष राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग, भारत सरकार के प्रमुख उपस्थिति में संपन्न हुई। केंद्रीय विद्यालय संगठन की समीक्षा बैठक में, जनजाति आयोग की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री अनुसईया उईके व जनजाति आयोग के सदस्य माननीय श्री एच.के. डामोर, सचिव श्री अशोक कुमार सिंह, शामिल थे। जनजाति आयोग द्वारा समीक्षा बैठक में केंद्रीय विद्यालय संगठन के आयुक्त श्री सन्तोष कुमार मल्ल अन्य अधिकारियों सहित आयोग द्वारा उठाये गये मुद्दे का समाधान कराने का आश्वासन दिया गया। वहीं जनजाति आयोग ने इस दौरान केंद्रीय विद्यालय संगठन में अनुसूचित जनजाति वर्ग के कर्मचारियों के खाली पद को शीघ्र भरने का सुझाव दिया।