सोमिल और सावनी ने मारी बाजी, आदित्य और माही रहे उपविजेता
ग्रीष्मकालीन टेबल टेनिस प्रशिक्षण शिविर में भाग ले रहे बच्चे
बरघाट। गोंडवाना समय।खेल एवं युवा कल्याण विभाग के मार्गदर्शन में आयोजित ग्रीष्मकालीन टेबल टेनिस प्रशिक्षण शिविर बरघाट में शिविर के प्रथम चरण में टेबल टेनिस की प्रतियोगिता का आयोजन किया गया था। जिसमें कैंप के लगभग 30 बालक वह 4 बालिकाओं ने प्रतियोगिता में हिस्सा लिया । नाक आउट आधार पर आधारित यह आयोजन का प्रथम मैच सुबह 6:30 बजे हिमांश त्यागी एवं उमंग पाठक के बीच हुआ था एवं फाइनल मैच सोमिल मिश्रा एवं
आदित्य शर्मा के बीच संपन्न हुआ । ज्ञात हो कि दोनों ही खिलाड़ी परंपरागत प्रतिद्वंदी के तौर पर जाने जाते हैं । सोमिल मिश्रा जहां राष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी हैं वहीं आदित्य शर्मा राज्य स्तर प्रतियोगिता में अपना स्थान बना चुके हैं । फाइनल मुकाबला बड़ा संघर्ष पूर्ण और रोचक रहा जिसमें सोमिल मिश्रा ने आदित्य शर्मा को 11- 6 एवं 11- 8 से सीधे सेटों में परास्त कर विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया ।
गौरतलब है कि सोमिल मिश्रा प्रशिक्षक संदीप मिश्रा के सुपुत्र हैं वहीं तृतीय स्थान के लिए उमंग सूर्यवंशी अमित बरमैया के बीच में संघर्षपूर्ण मुकाबला हुआ जिसमें उमंग सूर्यवंशी ने अमित को 11- 6 ,8-11 व 11 -7 से परास्त कर तृतीय स्थान पर कब्जा किया । वहीं बालिका वर्ग में फाइनल मुकाबला सावनी राजपूत व माही जायसवाल के बीच हुआ । जिसमें सावनी राजपूत ने माही जायसवाल को 14-12 और 11- 5 से पराजित किया
वहीं तृतीय स्थान पर अनुष्का गुप्ता को पराजित कर अंशी सूर्यवंशी ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । इस आयोजन में अतिथि के तौर पर अनुराग गुप्ता, अनिरुद्ध तिवारी व अजय राजपूत, रेखा सूर्यवंशी मौजूद थे । सभी अतिथियों ने मैच के दौरान खिलाड़ियों का अपना आशीर्वाद दिया व उनके उज्जवल भविष्य की कामना किया ।