ओएनजीसी एससीएसटी वेल्फेयर ने मनाया अंबेडकर जयंति
नई दिल्ली। गोंडवाना समय।आईल एण्ड नेचरल गैस कारपोरेशन, नई दिल्ली (ओ.एन.जी.सी.) में कार्यरत आल इंडिया अनुसूचित जाति एवं जनजाति वेल्फेयर एसोसियेशन द्वारा भारत रत्न डॉ. भीमराव अंबेडकर जी की 128वी जयंती के उपलक्ष्य में नोयडा में एक कार्यक्रम आयोजित किया गया । जिसमें राष्ट्रीय अनुसूचित जनजाति आयोग की राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री अनुसुईया द्वारा डॉं अंबेडकर जी को श्रद्धासुमन अर्पित किया ।
तत्पश्चात कार्यक्रम में उनकी जीवनी पर प्रकाश डालते हुए जनजाति कल्याण में किये गये उल्लेखनीय योगदान का स्मरण किया गया।
इस कार्यक्रम में सुश्री स्वराज विद्वान, सदस्य एस.सी.कमीशन, श्री चंद्रशेखर राभा अध्यक्ष एस. सी./एस. टी. एसोसिएशन ओ.एन.जी.सी., सचिव श्री सत्येन्द्र, श्री मनोज वर्तवाल, कार्यकारी निदेशक, ओ.एन.जी.सी. नार्थ जोन, श्री कुसुम अम्बेडकर, श्री जौहरी लाल, श्री एम.के.चौधरी एवं ओ.एन.जी.सी.एस.सी./एस.टी. एसोसिएशन के सभी वरिष्ठ अधिकारी/कमर्चारियों के साथ-साथ उनके परिवारिक सदस्य भी उपस्थित हुए।