कुंए में मिला नवजात का शव
सिवनी। गोंडवाना समय।घंसौर तहसील मुख्यालय से करीब 20 किमी दूर मसूरभांवरी के सूखे कुंए में शनिवार सुबह नवजात शिशु का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी फैल गई। ग्रामीणों ने सूखे कुंए में नवजात का शव देखकर इसकी सूचना किंदरई थाना प्रभारी दिलीप पंचेश्वर को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने पंचनामा कार्यवाही कर शव को कुंए से निकाल लिया है। कुंए में नवजात का शव कैसे पहुंचा इसका पता लगाने में किंदरई पुलिस लगी हुई है। नवजात शिशु को जन्म देकर मरने के लिए कुंए में छोड़ दिये जाने की घटना कि क्षेत्रवासियों द्वारा कठोर निंदा की जा रही है। शनिवार सुबह कुंए में शव देखकर ग्रामीणों की भीड़ एकत्र हो गई।