कुएं ने उगला बाघ का जबड़ा और शरीर के अंग
बाघ खाल मामले में 2 नये आरोपी गिरफ्तार,11 हुई संख्या
सिवनी। गोंडवाना समय।बाघ खाल की छानबीन कर रही भोपाल एसटीएफ व रूखड़ रेंज के वन अमले ने शनिवार सुबह पोतलई गांव के कुंए से खुदाई के बाद बाघ का जबड़ा और शरीर के अन्य अंगो को जब्त किया है। इस मामले में रिमांड में लिये गए हेमचंद व रघुनाथ से पूछताछ के बाद दो नये आरोपियों को भी हिरासत में लिया गया है। वनविभाग अब तक इस मामले में 11 आरोपियों को गिरफ्तार कर चुकी है।