सेवानिवृत्त हुए सेवकों का पूरा ध्यान रखे परिवारजन-कलेक्टर
कलेक्टर ने सेवानिवृत्त शासकीय सेवकों को किया पीपीओ वितरण
मण्डला। गोंडवाना समय।कलेक्टर जगदीश चंद्र जटिया ने 30 अप्रैल 2019 को सेवानिवृत्त हुए शासकीय सेवकों को योजना भवन में आयोजित पीपीओ वितरण कार्यक्रम में सम्मानित किया। सेवानिवृत्त हुए शासकीय सेवकों में उच्च श्रेणी शिक्षक बसंत कुमार चक्रवर्ती तथा प्रमोद कुमार पटैल, सहायक शिक्षक इंद्र सिंह उईके, रामप्रसाद सैयाम, बारेलाल उईके तथा शशिप्रभा साहू, स्टाफ नर्स संध्या रानी चक्रवर्ती, प्रधान पाठक गिरीश कुमार त्रिवेदी, हसनलाल धुर्वे, राजेन्द्र कुमार भिवगड़े तथा नीलाम्बर प्रसाद शिवहरे, वैक्सीनेटर कपूरचंद्र चौधरी, भृत्य दशरथ लाल मरकाम, चौकीदार धन्नूलाल उईके तथा स्वीपर चिंतालाल घारू शामिल हैं।
कलेक्टर डॉ. जटिया ने सभी सेवानिवृत्त सेवकों को भावी जीवन के लिए शुभकामनाऐं दिया। आगे उन्होंने कहा कि शासकीय सेवकों को परिवार के साथ समय बिताने एवं परिवारजनों को सेवानिवृत्त हुए सेवकों का पूरा ध्यान रखने की बात कही। कार्यक्रम में कलेक्टर ने सभी को शाल, श्रीफल एवं पीपीओ प्रदान किया। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत जे. समीर लाकरा एवं सहायक कलेक्टर शेरसिंह मीणा, जिला पेंशन अधिकारी अनामिका उपाध्याय सहित संबंधित विभागों के अधिकारी तथा सेवानिवृत्त हुए शासकीय सेवकों के परिजन उपस्थित रहे।