जनजातियों की समस्यायें जानने मेघालय व शिलांग के चार दिवसीय प्रवास पर पहुंचा जनजाति आयोग
नई दिल्ली। गोंडवाना समय।
जनजाति आयोग के राष्ट्रीय अध्यक्ष नंद कुमार साय, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष सुश्री अनुसुईया उइके एवं जनजाति आयोग के सदस्यों व अधिकारियों के साथ मेघालय एवं शिलांग का चार दिवसीय प्रवास पर है । जनजाति आयोग इस समय भारत के उत्तर-पूर्व राज्य के मेघालय एवं शिलांग प्रवास पर रहेंगे है। जनजाति आयोग के अध्यक्ष नंद कुमार साय व उपाध्यक्ष सुश्री अनुसुइया उइके सहित सदस्य प्रवास के दौरान विभिन्न संस्थानों की आयोग के निर्धारित प्रपत्र में प्राप्त जानकारी के आधार पर समीक्षा बैठक लेंगे
ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी शिलांग के छात्रों की समस्याओं पर किया चर्चा
जनजाति आयोग का प्रतिनिधिमण्डल ने सोमवार 13 मई 2019 को ईस्टर्न हिल यूनिवर्सिटी शिलांग के छात्रों के साथ उनकी समस्याओं पर चर्चा करने के उपरांत यूनिवर्सिटी के वाइस चांसलर एवं अन्य अधिकारियों के साथ आरक्षण एवं अन्य बिन्दुओं पर समीक्षा किया । इसके साथ ही 14 मई 2019 दिन मंगलवार को समय 08 बजे से संध्या 5 बजे तक आटोनामस जिला खासी हिल्स एवं आटोनामस जिला जैतिंया हिल्स के अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, मुख्य कार्यपालन अधिकारी निर्वाचित जनप्रतिनिधियों के अधिकारियों के साथ समीक्षा बैठक लिया। इसके साथ ही 15 मई 2019 बुधवार को 11 बजे मेघालय प्रदेश सरकार के मुख्य सचिव, पुलिस महानिदेशक एवं राज्य शासन के अन्य प्रमुख अधिकारियों के साथ आयोग द्वारा प्रेषित प्रश्नोत्तरी में जनजाति कल्याण एवं विकास से संबंधित प्राप्त जानकारी के आधार पर उच्च स्तरीय समीक्षा करेंगे । इसी दिन दिनॉंक 15 मई 2019 बुधवार अपरान्ह पश्चात मेघालय शासन के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री से मुलाकात एवं जनजाति कल्याण के विषयों पर चर्चा करेंगे ।