कछारी से झोला के बीच बनी सड़क पर झोल
पुलिया नीची, सड़क बनाई घटिया
सिवनी। गोंडवाना समय।
केवलारी विकासखंड के वनग्राम कछारी से झोला के बीच बनाई गई डामरीकृत सड़क में घटिया निर्माण किया गया है। सड़क के बीच बनाई गई पुलिया नाले के हिसाब से नीची कर दी गई है। वहीं सड़क घटिया निर्माण की वजह से गिट्टी उधड़ गई है जो कि अलग ही नजर आ रही है। हालांकि सड़क किस योजना के तहत बनाई गई है मौके पर कहीं भी पत्थर व बोर्ड नहीं लगा दिखाई दे रहा है।
बारिश में पुलिया से ऊपर जाएगा पानी
कछारी और झोला गांव के ग्रामीण बताते हैं कि ठेकेदार द्वारा रोड भी अच्छी क्वालिटी की नहीं बनाया है जबकि यहां से कृषि वाहन सहित डम्पर आदि हैवी वाहन निकलते हैं जिसके चलते सड़क उधड़ने लगी है। वहीं नाला में बारिश के दौरान अधिक पानी आता है इसके बावजूद ठेकेदार द्वारा पुलिया नीची बना दी गई है। ग्रामीणों का मानना है कि बारिश के दौरान पुलिया परेशानी का कारण बनेगी।
पाइप चिटके, सीमेंट के पिल्लर नहीं बनाए
पुलिया में चिटके पाइप लगा दिए गए हैं। वहीं पुलिया की दीवार की जगह बनाए जा रहे सीमेंट के पिल्लर भी पूरी तरह से नही बनाए गए हैं। लोहे की राड खुली छोड़ दी गई है जो किसी भी वाहन चालक के लिए जानलेवा साबित हो सकती है। अगर वाहन अनियंत्रित होकर लोहे की राड में चला जाए तो उसके साथ गंभीर हादसा होना निश्चित है।