नगरपालिका का सफाई अमला प्रात: फील्ड में दिखाई दें-कलेक्टर
पेयजल की समस्याओं का करें निराकरण
सिवनी। गोंडवाना समय।कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह की अध्यक्षता में मंगलवार 14 मई को समय सीमा बैठक का आयोजन कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में किया गया। जिसमें अपर कलेक्टर श्रीमती रानी बाटड़, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्रीमती मंजूषा राय सहित सभी अनुविभागीय अधिकारी एवं जिला अधिकारियों की उपस्थिति रही। बैठक में सर्वप्रथम कलेक्टर श्री प्रवीण सिंह ने ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों में पेयजल समस्या को लेकर अधिकारियों से चर्चा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये। उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र की पेयजल समस्या के निराकरण हेतु लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग एवं ग्रामीण पंचायत विभाग को समन्वय बनाकर निराकरण के निर्देश दिये। उन्होंने कहा ऐसे ग्राम जहां जल स्त्रोत सूख चुके हैं तथा अन्य स्त्रोत उपलब्ध नहीं हैं वहाँ पेयजल हेतु पानी परिवहन किया जाये।इसी तरह नगरपालिका क्षेत्र सिवनी की नवीन जलावर्धन योजना से अधिक से अधिक हितग्राहियों को लाभान्वित करने के निर्देश प्रभारी मुख्य नगरपालिका अधिकारी को दिये। उन्होंने वार्डवार सर्वे कराकर पेयजल प्रदाय करने के निर्देश दिये। उन्होंने मुख्य नगरपालिका अधिकारी को यह भी सुनिश्चित करने को कहा कि प्रत्येक वार्ड की प्रतिदिन सफाई हो नगरपालिका का सफाई अमला प्रात: फील्ड में दिखाई दें। वार्ड प्रभारी की निगरानी पूरा कार्य करें। उन्होंने सी.एम. हेल्पलाइन प्रकरणों की समीक्षा करते हुए 100 दिवस से अधिक समय से लम्बित शिकायतों को लेकर अधिकारियों को 7 दिवस के भीतर अभियान चलाकर निराकरण के निर्देश दिये। इसी तरह समय सीमा प्रकरणों, पीजी पोर्टल की शिकायतों केपी समय सीमा में निराकृत करने के निर्देश दिये ।