मोहम्मद अरहान ने 6 वर्ष की उम्र में रखा पहला रोजा
भीषण गर्मी में 15 घण्टे रोजा रख किया इबादत
सिवनी। गोंडवाना समय।मंगलवार से पवित्र माह रमजान शुरू हो गया। रोजा प्रारम्भ होने पर बड़े बुजर्गो के अलावा बच्चे भी रोजा रखकर खुदा की इबादत कर रहे हैं। जिले के प्रतिष्ठित नागरिक हाजी मोहम्मद समी अंसारी के पोते एवं हाजी शोएब अंसारी का 6 वर्षीय पुत्र मो. अरहान अंसारी ने लगभग 15 घण्टे का पहला रोजा रखकर खुदा की इबादत करते हुए मुल्क में अमन शांति की दुआएं किया। तेज गर्मी में भूखे प्यासे रहते हुए मोहम्मद अरहान अंसारी ने पहला रोजा रख इबादत किया । जिसके लिए परिजनों और शुभ चिंतको ने दुआ किया कि खुदा अरहान की मासूम इबादत को कुबूल करे और पूरे महीने भर का रोजा रखने की ताकत दे।