45 साल के दरिंदे ने बलात्कार कर मासूम को उतारा मौत के घाट
पुलिस तत्परता दिखाते 24 घंटे के भीतर आरोपी को धरदबोचा
सिवनी। गोंडवाना समय।उगली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम जेवनारा में मासूम बच्ची के साथ दुष्कर्म कर मौत के घाट उतारने वाले दरिंदे को उगली पुलिस ने 24 घंटे के बीच दबोच लिया है। पकड़ा गया दुष्कर्मी, दरिंदा श्यामलाल पिता कोदू लाल बोपचे 45 साल निवासी रूमाल बताया जा रहा है। जो शादी के कार्यक्रम से लौटकर मां के साथ सो रही पांच साल की मासूम बच्ची को रात के अंधेरे में चोरी छिपे पहाड़ी में ले गया और उसके साथ हैवानियत कर उसकी बेहरहमी से हत्या कर दी। घटना के बाद दरिंदा आकर चुपचाप सो गया था। पुलिस ने मामले की गंभीरता को देखते हुए जब सख्ती से पूछताछ शुरू की तो श्यामलाल बोपचे ने पूरा घटनाक्रम उगल दिया। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।