सुहानी ने लगाई गोल्ड पर किक, आदित्य ने मारा ब्रोंज पर पंच
नेशनल किकबॉक्सिंग फेडरेशन कप : पुणे महाराष्ट्र
सिवनी। गोंडवाना समय।वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन द्वारा 24 से 28 मार्च 2019 को श्री छत्रपति शिवाजी महाराज क्रीड़ा संकुल, महालुंगे, बालेवाडी पुणे (महाराष्ट्र) में आयोजित वाको इंडिया किकबॉक्सिंग फेडरेशन कप 2019 में ज्वाइंट सेक्रेट्री वाको, एम.पी. और जिला किकबॉक्सिंग संघ सचिव एवं द अल्टीमेट फाइटर्स एकेडमी के प्रमुख प्रशिक्षक सेंन्सई निकेश पद्माकर (इंटरनेशनल किकबॉक्सिंग जज-रैफरी, इंडिया) के मार्गदर्शन में एकेडमी के वरिष्ठ कोच सेंसई योगेश नाविक एवं दिनेश सेन के नेतृत्व में जिले के किकबॉक्सरों ने भाग लिया । राष्ट्रीय स्तर पर अनेकों बार स्वर्ण पदक हासिल कर जिले का नाम रोशन करने वाली द अल्टीमेट फाइटर एकेडमी, सिवनी की किकबॉक्सर कु. सुहानी सनोड़िया ने-45 कि.ग्रा भार वर्ग में अपने खाते में एक और स्वर्ण पदक जोड़ लिया है। वहीं - 32 कि.ग्रा भार वर्ग में आदित्य धुर्वे प्रदेश के लिए ब्रोंज मैडल लाने में सफल रहे। इसी प्रकार विभिन्न आयु एवं भार वर्ग में कु. पार्थवी कुमरे, आर्यन देशमुख, रोहन बघेल, अविनाश कुमार कमलेश, घंसौर के सक्षम यादव ने भी शानदार खेल कौशल का प्रदर्शन किया।
प्रतियोगिता उपरांत गृह जिला लौटे खिलाड़ियों से सौजन्य भेंट कर मार्शल आर्ट में विशेष रूचि रखने वाले एवं खेल व खिलाड़ियों को हर संभव सहयोग करने वाले सिवनी थाना प्रभारी श्री अरविंद जैन ने बधाई देते हुए निरंतर अभ्यास को सफलता की कुंजी बताया । इस अवसर पर अम्योचोर किकबॉक्सिंग आॅर्गनाइजेशन मध्यप्रदेश के अध्यक्ष सिहॉन महेश कुशवाहा, जिला किकबॉक्सिंग संघ के संरक्षक नरेश दिवाकर (केबिनेट मंत्री का दर्ज प्राप्त, पूर्व विधायक सिवनी), नागपुर महाराष्ट्र के चंद्रपाल चौकसे (एक्सपर्ट मेम्बर -नेशनल टूरिज्म एडवाइजरी कौंसिल मिनिस्ट्री आँफ टूरिज्म गवर्नमेंट आॅफ इंडिया, मेम्बर-सेन्ट्रल एडवाइजरी बोर्ड आॅफ अर्चयोलॉजि मिनिस्ट्री आॅफ कल्चर गवर्नमेंट आॅफ इंडिया) राकेश पॉल (विधायक, केवलारी विधानसभा), संघ के अध्यक्ष सुरेन्द्र नाथ शुक्ला (अधिवक्ता), संघ के वरिष्ठ पदाधिकारीगण राजबहादुर सिंग चौहान, नवनीत सिंग ठाकुर, नरेन्द्र ठाकुर (गुड्डू भैया) प्रवेश (बाबू) भालोटिया, करन आसवानी (संचालक, बारबेरियन पावर जिम), अधिवक्ता अजय (बाबा) पांडे, आशीष अग्रवाल, (संचालक, वेदास कम्प्यूटर), जिला खेल एवं युवा कल्याण अधिकारी सुश्री पूर्णिमा जोशी, जिला क्रीड़ा अधिकारी श्रीमती जस्सी थामस, प्राचार्य, श्रीमती डी. जैन, प्रधानपाठक धनराज सिंग दहाटे (महात्मा गांधी शास. हाई स्कूल, सिवनी), लकी दुबे (किकबॉक्सिंग प्रशिक्षक, घंसौर) प्रदीप वर्मा, भावना गायकवाड़ (पी.टी. आई, म.ल.बा. सिवनी) देवेन्द्र ठाकुर (पी.टी.आई. उत्कृष्ट विद्यालय, सिवनी), देवेन्द्र सिंग राजपूत (उपाध्यक्ष, जिला किकबॉक्सिंग संघ सिवनी), नवीन नाविक (उपाध्यक्ष, जिला किकबॉक्सिंग संघ सिवनी) मनीष मिश्रा (पी.टी.आई, मार्डन हा.से.स्कूल, सिवनी) और संघ के समस्त सदस्यों सहित जिलें के तमाम खेल प्रेमियों ने खिलाडियों और प्रशिक्षकों को उनकी इस बड़ी उपलब्धि पर बधाई एवं उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं प्रेषित की है।