महावीर के जयकारों से गूंजा शहर, उमड़ा जनसैलाब
सिवनी। गोंडवाना समय।भगवान श्री महावीर जी की जयंती जैन समुदाय द्वारा बड़े धूमधाम के साथ मनाई गई। शुक्रवारी स्थित बड़े जैन मंदिर से रजत रथ में भगवान महावीर की शोभा याात्रा निकाली गई जो पूरे शहर में घूमी। भगवान श्री महावीर के जयकारों से पूरा शहर गूंजा रहा। सुबह 6 बजे ध्वजारोहण का कार्यक्रम आयोजित किया गया तदोपरान्त पूजन,अभिषेक एवं मंगल प्रवर्चन का कार्यक्रम आर्यिका संघ के सानिध्य में राम मंदिर प्रांगण में आयोजित किया गया। इस दौरान आहारचर्या के उपरान्त दोपहर 3 बजे भगवान महावीर की रजत रथ पर भव्य शोभायात्रा निकाली गई। जिसमें प्रथम पंक्ति में अश्व पर सवार सार्थी बहिनों ने प्रतिनिधित्व किया।
इसके पश्चात एकत्व महिला परिषद एवं घर-घर पाठशाला की महिलाओं ने रंग बिरंगे परिधानों के माध्यम से णमोकार मंत्र की महिमा को जन,जन तक पहुंचाने का प्रयास किया। इसी कड़ी में परी के रूप में धर्म का गुणगान करती हुई बच्चो की टोली जनाकर्षण का केन्द्र रही। वहीं दूसरी ओर राष्ट्रभक्ति से ओतप्रोत सेना की सिपाही की भांति मोर्चा संभाले हुए बच्चें धर्म की ध्वजा लहरा रहे थे। महावीर व्यायामशाला के सदस्य शिवनारायण सोनी के सानिध्य में व्यायामशाला के बच्चों की भांति परेड धुन बजाती हुई बच्चियाँ जुलूस का प्रतिनिधित्व कर रही थी। दिव्यांग स्कूल एवं जिला अस्पताल व बालिका छात्रावास में जाकर फल वितरण का कार्यक्रम भी समाज के युवाओं द्वारा किया गया।
इस दौरान कार्यक्रम को सफल बनाने में चन्द्रशेखर जैन,सेठ प्रभात कुमार जैन, सुनील कुमार जैन, सुनील बैशाखिया,चन्द्रकुमार बैशाखिया,राजेन्द्र जैन,आनंद जैन,अभय जैन, निर्मल जैन,प्रफुल जैन,सुशील कौशल,आलोक जैन,नितीन गोयल,विवेक बाझल,संदीप बाझल, संदेश दिवाकर, चंदन जैन,राकेश चौधरी,विनय,पाईया,सुबोध बाझल, संजय नायक,विपनेश जैन,संजय जैन सहित महिला मंडल के श्रीमति शक्कर बाई जैन,नीलम बाझल,सुनीता बाझल,प्रीति कौशल,डॉ.अनुभा जैन, डॉ.सुनंदा जैन, शतादी बाझल,अंजली जैन तथा बालिका मंडल की समस्त बालिकाओं का सहयोग सराहनीय रहा।
वाणी में सरसता और मन में मृदुता का उदय अंहिसा है
वाणी में सरसता और मन में मृदुता का उदय अंहिसा है कू्रर से कू्रर मनुष्य के मन में भी करूणा होती है। समस्त दानों में दयादान श्रेष्ट दान है दयादान भी अंहिसा है किसी भी धर्म दानी में दयादान श्रेष्ट है,यज्ञों में सर्वश्रेष्ट यज्ञ अंहिसा है सारे तीर्थो में स्नान करने से जो पुण्य प्राप्त होता है ह्दय में अंहिसा के भाव के जाग्रत होते ही उससे कई गुना पुण्य का अर्जन होता है। यही बात भगवान महावीर स्वामी ने कही है और इसी बात को आचार्य विद्यासागर महाराज की शिष्या आर्यिका दृढ़मति माताजी ने महावीर जयंती के अवसर पर दिगम्बर जैन मंदिर प्रांगण में धर्मसभा को संबोधित करते हुए व्यक्त किए।घंसौर में जयकारों के साथ निकली श्री जी की शोभायात्रा-
जैन धर्म के 24 तीर्थंकर भगवान महावीर का जन्म करीब ढाई हजार साल पहले (ईशा से 599 वर्ष पूर्व) वैशाली के गणतंत्र राज्य कुंडलपुर में महाराज सिद्धार्थ और माता त्रिशला देवी के यहां चेत्र शुक्ल त्रयोदशी को हुआ। आप अहिंसा के प्रवर्तक थे और आपने जियो और जीने दो का संदेश दिया।जैन समाज द्वारा महावीर स्वामी के जन्म दिवस को महावीर जयंती के रूप में संपूर्ण विश्व में मनाया जाता है। उसी कड़ी में सकल दिगंबर जैन समाज घंसौर के द्वारा भगवान महावीर जयंती का जन्म उत्सव बड़ी धूमधाम से मनाया गया। बुधवार को सुबह 6:00 बजे प्रभात फेरी निकाली गई 7:30 बजे दोनों ही जिनालय में भगवान महावीर का अभिषेक शांतिधारा पूजन तथा विधान का आयोजन किया गया।दोपहर 3:00 बजे श्री पार्श्वनाथ जिनालय से भगवान महावीर के जयकारों के साथ श्रीजी की शोभायात्रा प्रारंभ हुई जोगी घंसौर के प्रमुख मार्गो से होती हुई पुन: पार्श्वनाथ जिनालय पहुंची। अपने अपने घरों के सामने श्रद्धालु जन द्वारा रंगोली डालकर श्री जी के विमान का स्वागत किया और परिवार के सदस्यों के द्वारा श्री जी की आरती की गई। बड़ी संख्या में जैन धर्मा बंधुओं माताओं बहनों के साथ साथ अन्य श्रद्धालु भी श्री जी की यात्रा में शामिल हुए। श्रीजी की शोभायात्रा का समापन पार्श्वनाथ जिनालय में हुआ तदोपरांत श्रीजी का अभिषेक पूजन किया गया। महावीर जिनालय में भी श्री जी का पूजन अभिषेक किया गया। रात्रि में मंदिर जी में प्रवचन भजन आरती के साथ साथ बच्चों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति की गई।
लखनादौन में भगवान महावीर का हुआ अभिषेक
भगवान महावीर स्वामी के जन्मकल्याणक महोत्सव के उपलक्ष्य में जैन समाज द्वारा लखनादौन जेल में एवं सरकारी अस्पताल में फलों का वितरण किया गया जिसमें सकल जैन समाज के पदाधिकारी एवं सम्माननीय नागरिक गण उपस्थित रहे इसके अलावा बाजार में चिरौंजी लाल महेंद्र कुमार जैन के परिवार जनों द्वारा महा प्रसाद एवं भंडारे का वितरण कर पुण्य लाभ अर्जित किया।महावीर जयंती के उपलक्ष में प्रात: 7:00 बड़े जैन मंदिर में भगवान महावीर स्वामी की मूर्ति का अभिषेक किया गया एवं दोपहर 3:00 बजे भव्य शोभायात्रा निकाली गई जो नगर के सभी प्रमुख स्थानों से होते हुए बाजार प्रांगण पहुंची। जिसमें मुख्य रूप से सकल जैन समाज के अध्यक्ष संजय सराफ, देवेंद्र चौधरी, शैलेंद्र जैन अशोक जैन संजय जैन काका प्रमोद जैन भारती, सलिल जैन राजेश जैन डाली, नीरज जैन पंकज जैन पारुल प्रेम जैन राकेश जैन यश जैन विजय जैन स्वप्निल जैन अंकित जैन जितेंद्र जैन आगम जैन अक्षय जैन एवं अभिषेक जैन मुख्य रूप से उपस्थित रहे ।