राष्ट्रीय सुरक्षा विषय पर निबंध-लेखन प्रतियोगिता का हुआ आयोजन
नई दिल्ली। गोंडवाना समय।सेना प्रमुख जनरल बिपिन रावत ने सेंटर फॉर लैंड वारफेयर स्टडीज में राष्ट्रीय स्तर की निबंध प्रतियोगिता के विजेताओं की सराहना किया । युवाओं के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी मुद्दों में एक रणनीतिक संस्कृति और रुचि को बढ़ावा देने के उद्देश्य से भारतीय सेना के थिंक टैंक (सीएलएडब्ल्यूएस), नई दिल्ली की ओर से राष्ट्रीय सुरक्षा के विषय पर एक राष्ट्रीय-स्तरीय निबंध-लेखन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।सेना प्रमुख ने प्रतिभागियों के प्रयासों की सराहना करते हुए कहा कि इस तरह की पहल सामान्य रूप से देश के नागरिकों और विशेष रूप से युवाओं के बीच राष्ट्रीय सुरक्षा संबंधी जागरूकता को बढ़ावा देने में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाएगी।