Type Here to Get Search Results !

जिला पंजीयक और प्रभारी उपपंजीयक कर रहे भाजपा का प्रचार !

जिला पंजीयक और प्रभारी उपपंजीयक कर रहे भाजपा का प्रचार !

सिवनी। गोंडवाना समय। 
कलेक्ट्रेट कार्यालय परिसर में स्थित जिला पंजीयक कार्यालय में हर रजिस्ट्री में जहां जेब भरने के लिए दो-दो हजार रुपाए अतिरिक्त रूप से लिए जा रहे हैं। वहीं जिला पंजीयक ओर प्रभारी उपपंजीयक द्वारा आचार संहिता के बावजूद अपने कार्यालय में रजिस्ट्री कराने आ रहे लोगों से मौखिक तौर  पर सीधे भाजपा को वोट देने की अपील करते हुए प्रचार-प्रसार किया जा रहा है। भाजपा के लिए खूले रूप से चुनाव प्रचार-प्रसार कर रही जिला पंजीयक और प्रभारी उपपंजीयक के खिलाफ अखिल भारतीय भ्रष्टाचार निर्मूलन संघर्ष समिति, जिला कांग्रेस कमेटी सिवनी एवं गोंडवाना गणतंत्र पार्टी द्वारा मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल सहित जिला निर्वाचन अधिकारी एवं कलेक्टर सिवनी को लिखित रूप से शिकायत की गई है।

किसानों व नागरिकों से कहा जा रहा भाजपा को वोट दो !

मुख्य निर्वाचन अधिकारी मप्र  बीएल कांता राव एवं  जिला निर्वाचन अधिकारी कलेक्टर प्रवीण अढ़ायच को 15 अप्रैल को लिखित शिकायत करते हुए बताया है कि  जिला पंजीयक सुश्री निधी जैन,स्टाम्प एवं पंजीयक सिवनी मप्र मूलत: छपारा जिला सिवनी की है और आमजनों से सीधे जुड़े कार्यालय में पदस्थ होने के नाते रजिस्ट्री कराने आ रहे किसान,नागरिकों को भाजपा को वोट डालने के लिए प्रेरित कर रही हैं। इसके अलावा इनके अधीनस्थ लिपिक फुल्लु डोहले  जो कि मूल रूप से लिपिक हैं और वर्तमान में प्रभारी उपपंजीयक के रूप में उपपंजीयक कार्यालय सिवनी में सुश्री  निधी जैन की कृपा से कर रहे हैं जो जमीन की रजिस्ट्री कराने आ रहे आमजनों को भारतीय जनता पार्टी को वोट डालने के लिए प्रेरित कर रहे हैं तथा भाजपा पार्टी का प्रचार कर रहे हैं ऐसे में आदर्श आचार संहिता का उल्लंघन तो हो रहा है वहीं लोकसभा चुनाव प्रभावित होने की संभावना है। अखिल भारतीय भ्रष्टाचार निर्मूलन संघर्ष समिति मप्र के प्रदेश अध्यक्ष दीपक मिश्रा ने जिला पंजीयक स्टाम्प एवं पंजीयन सिवनी तथा प्रभारी उपपंजीयक फुल्लु डोहले का स्थानांतरण करने की मांग की है।

जिला कांग्रेस कमेटी और पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष ने की शिकायत 

जिला पंजीयक स्टाम्प एवं पंजीयन सिवनी ए वं पंजीयन लिपिक द्वारा आचार संहिता का उल्लंघन करते हुए भारतीय जनता पार्टी का  चुनावी प्रचार करने पर जिला कांग्रेस कमेटी ने न्यायोजित कार्यवाही करने की मांग की है। जिला कांग्रेस कमेटी किसान खेत मजदूर कांग्रेस ने 11 अप्रैल को मप्र राज्य निर्वाचन आयोग से लिखित रूप से शिकायत की है। वहीं भारतीय जनता पार्टी के पूर्व जिला अध्यक्ष सुजीत जैन ने भी 10 अप्रैल को जिला पंजीयक स्टाम्प एवं पंजीयन सिवनी द्वारा किसी भी राजनैतिक पार्टी का प्रचार प्रसार करने से लोकसभा चुनाव प्रभावित होने की बात करते हुए निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए जिला पंजीयज स्टाम्प एवं पंजीयन सिवनी एवं प्रभारी उपपंजीयन को जिले से हटाए जाने की मांग की है। इसी तरह गोंडवाना गणतंत्र पार्टी के जिला अध्यक्ष रामेश्वर तुमराम ने भी जिला कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी सिवनी सहित मध्यप्रदेश राज्य निर्वाचन आयोग भोपाल को भी जिला पंजीयक सुश्री निधि जैन और प्रभारी उप पंजीयन फुल्लु डोहले के खिलाफ कार्रवाई कर जिले से स्थानांतरित करने की मांग की है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.