मतदान प्रतिशत में देश में प्रथम लाने दिलाई शपथ
4 ग्रामों में मतदाता जागरूकता अभियान संचालित
छिन्दवाडा। गोंडवाना समय।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ.श्रीनिवास शर्मा तथा मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एवं नोडल अधिकारी स्वीप श्री अनुराग सक्सेना के मार्गनिर्देशन में स्वीप अभियान के अंतर्गत कम मतदान प्रतिशत वाले क्षेत्रों में किये जा रहे जागरूकता कार्यक्रमों की श्रृखंला में शासकीय कला पथक दल द्वारा गत दिवस ग्राम सिमरिया कला, उमरानाला, जाम और इकलबिहरी में मतदाता जागरूकता अभियान संचालित किया गया । इस अवसर पर मतदाताओं को शत-प्रतिशत मतदान कर छिन्दवाड़ा जिले को मतदान प्रतिशत में संपूर्ण देश में प्रथम लाने की शपथ दिलाई गई । शासकीय कला पथक दल के प्रमुख कलाकार श्री नरेन्द्र पाल ने बताया कि दल द्वारा मतदाताओं से भेंट कर चर्चा की गई और अधिक से अधिक मतदान करने के लिये प्रेरित किया गया। उन्होंने बताया कि दल द्वारा फ्लैक्स, बैनर, पोस्टर, सी.डी., मतदाता जागरूकता गीत, स्लोगन के साथ ही नुक्कड़ सभा, वातार्लाप, चौपाल कार्यक्रम, शपथ दिलाना, संकल्प पत्र भरवाना, हस्ताक्षर अभियान आदि गतिविधियों के माध्यम से प्रचार-प्रसार किया गया जिससे अधिक से अधिक मतदाता जागरूक हो सके ।