Type Here to Get Search Results !

छीताफल आकार में मानव श्रंखला बनाकर दिया मतदाता जागरूकता संदेश

छीताफल आकार में मानव श्रंखला बनाकर दिया मतदाता जागरूकता संदेश

छपारा । गोंडवाना समय। 
छपारा ब्लॉक का छीताफल का स्वाद पूरे भारत में प्रसिद्ध है। इसी छीताफल के माध्यम से देश में हो रहे लोकसभा चुनाव में मतदाताओं को मताधिकार के प्रति जागरूक करने के लिये छपारा मुख्यालय में छीताफल के आकार की आकृति के रूप में मानव श्रंखला बनाकर मतदान करने के लिये मतदाता जागरूकता अभियान के तहत संदेश दिया गया । हम आपको बता दे कि भारत देश में होने जा रहे लोकतंत्र के महापर्व में लोकसभा चुनाव के लिए मतदाता को हर संभव तरीके से मतदान करने के लिए पूरे देश में चुनाव आयोग  द्वारा कार्यक्रम करायेय जा रहे हैं । चुनाव आयोग की मंशा है कि प्रत्येक व्यक्ति जिसका नाम मतदाता सूची में दर्ज है, वह मतदान करने से ना चूके और इसके साथ ही अधिक से अधिक मतदान प्रतिशत बढ़े । इसके लिये मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग उत्साह पूर्वक निर्भिक होकर, निष्पक्षता के साथ अपने अपने प्रत्याशियों को वोट देकर चुने । चुनाव आयोग की मंशानुरूप सिवनी जिला निर्वाचन अधिकारी के मार्गदर्शन और छपारा जनपद सीईओ के नेतृत्व में स्वीप प्लान अंतर्गत छपारा उत्कृष्ट विद्यालय ग्राउंड में गुरूवार को मानव श्रंखला बनाये जाने का आयोजन किया गया । आयोजन में सभी विभाग के अधिकारी कर्मचारी उपस्थित रहे छपारा की सभी ग्राम पंचायतों के सचिव, रोजगार सहायक शिक्षा विभाग शिक्षक, वन विभाग कर्मचारी महिला बाल विकास कमर्चारी, बीआरसी सहित, राजस्व अमला तहसीलदार, आर.आई. पटवारी व कोटवार कार्यक्रम में शामिल हुए ।

उत्कृष्ट विद्यालय ग्राउंड में छपारा ब्लॉक के प्रसिद्ध फल छीताफल की आकृति में मानव श्रृंखला बनाई गई । जिसमें महिला कमर्चारियों को हरी साड़ी और पुरुष कमर्चारी काली शर्ट पहनकर छीताफल आकृति में दिखाई दिये एवं आसपास गोलाकार आकृति में अन्य कमर्चारियों ने मानव श्रृंखला बनाया । इस तरह मानव श्रंखला बना कर अधिक मतदान के लिए जागरूकता लाने की शपथ ली गई । वहीं जनपद पंचायत छपारा सीईओ शिवानी मिश्रा व तहसीलदार नितिन गौर के द्वारा समस्त कमर्चारियों को चुनाव के संबंध में दिशा निर्देश दिए व कहा गया कि निर्वाचन संबंधी कार्य में  कोई भी लापरवाही ना बरती जाए बल्कि कर्मचारी इमानदारी से कार्य करें । जिससे लोगों में मतदान के प्रति उत्साह बढ़े । आयोजित कार्यक्रम की लोगों ने सराहना की व शपथ कार्य के पश्चात  कार्यक्रम का  समापन हुआ ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.