छोटीलाइन-बड़ीलाइन से निकली चिंगारी से फसल खाक
बंडोल थाना के जुझारपुर गांव में चार किसानों की फसल जली
सिवनी। गोंडवाना समय।
बंडोल थाना अंतर्गत ग्राम जुझारपुर में गुरुवार की देर शाम छोटी और बड़ी विद्युत लाइन के टकराने से निकली चिंगारी ने गांव के चार किसानों की गेंहू की फसल को जलाकर खाक कर दिया। गांव के किसान गेंहू की जली हुई फसल को लेकर बंडोल वितरण केन्द्र के लाइनमेन को दोषी मान रहे हैं। किसान बताते हैं कि झूलते हुए तारों को लेकर लाइनमेन को कई बार अवगत करा चुके हैं लेकिन कोई सुध नहीं ली। लाइनमेन के खिलाफ किसानों में
गुस्सा है और इसको लेकर किसान हंगामा मचाने की तैयारी में है।
.. चिंगारी निकलते ही धूं-धूं कर जलने लगी गेंहू की फसल
जुझारपुर गांव के किसान बलराम ने बताया कि उनके खेत के ऊपर से छोटी लाइन और बड़ी लाइन गई हुई है। पिछले कई दिनों से दोनों लाइन के तारों में टकराहट हो रही है। झूलते हुए तारों को ठीक करने के लिए क्षेत्र के लाइनमेन को अवगत करा चुके हैं। जिसको लेकर लाइन द्वारा कोई ध्यान नहीं दिया गया। लाइनमेन बहाने मारते रहा कि पावर हाउस से लाइन बंद करने के लिए परमिट नहीं मिल रहा है। आखिरकार किसानों को जो अंदेशा था वहीं हुआ। बलराम पिता लिखीराम,शेरसिंह पिता लिखीराम,ब्रजमोहन पिता गोदन, रघुराज पिता गोदन की गेंहू जलकर खाक हो गई।
विद्युत विभाग को घेर सकते हैं किसान-
किसान बलराम पिता लिखीराम ने बताया कि विद्युत विभाग की लापरवाही के कारण किसानों का लाखों रुपए का नुकसान हुआ है। किसान का कहना है कि इसको लेकर वे बिजली कम्पनी के दफ्तर जाएंगे और जिला प्रशासन को भी इसकी शिकायत करेंगे।