Type Here to Get Search Results !

नवविवाहित दुल्हा-दुल्हन ने किया मताधिकार का प्रयोग

नवविवाहित दुल्हा-दुल्हन ने किया मताधिकार का प्रयोग

सिवनी। गोंडवाना समय। 
सिवनी जिले के मतदाताआेंं का मताधिकार के प्रति और लोकतंत्र की मजबूती के लिये उत्साह अलग झलकता हुआ नजर आया ।
कुछ मतदान केंद्रों में नवविवाहित जोड़ों ने एक साथ मताधिकार का प्रयोग किया तो बरघाट नगर के बूथ नंबर 209 में बिदाई के पूर्व दोनों बहनों ने एक साथ मतदान केंद्र पहुंचकर पहले वोट डाला और पहले मतदान कर पहले अपने मताधिकार कर लोकतंत्र के प्रति अपना फर्ज निभाया ।
मतदान के उपरांत मायके से खुशी खुशी ससुराल के लिए बिदाई हुई । वहीं बरघाट विधानसभा 114 सेक्टर 34 के मतदान केंद्र पुलपुला 90 में दूल्हा श्री इन्तलाल पिता बुद्धू ने अपनी दुल्हन, बारातियों एवं बैंड बाजो के साथ मतदान केंद पहुँचकर अपना मतदान किया ।
लखनादौन विधानसभा क्षेत्र के मतदान जुगरई में नवविवाहित दूल्हा अंतराम द्वारा मतदान किया गया ।
सिवनी जिले के मतदान केंद्र क्रमांक 184 खामी विधान सभा बरघाट संसदीय क्षेत्र बालाघाट जिला सिवनी में अपनी बारात से लौटते समय दूल्हे राजा तुलसीदास मड़ावी ने अपना मतदान किया।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.