बुढ़ैनाकला की नल-जल योजना पुन: प्रारंभ करने की मांग
बरघाट। गोंडवाना समय।ग्रामीण जनों ने भीषण गर्मी में हो रही पानी की समस्या और नल जल योजना का संचालन अपने ग्राम में सुचारू रूप से न होने के कारण और ग्राम पचांयत के सरपंच के द्वारा नल जल योजना की मोटर को स्वयं के निजी उपयोग में लाये जाने को लेकर कार्यवाही कर समाधान निकालने के लिये कलेक्टर सिवनी को प्रार्थना पत्र दिया है ।
प्राप्त जानकारी एवं ग्रामीणों द्वारा दिये गये प्रार्थना पत्र में उन्होंने यह उल्लेख किया है कि बरघाट जनपद पंचायत अंतर्गत ग्राम बुढ़ैनाकला में नल-जल योजना बीते दस वर्षों से चालू थी किंतु वर्तमान सरपंच आने के पश्चात यह योजना बंद कर दी गई है । जानकारी लेने पर बताया गया कि नल-जल योजना की मोटर पंप निकालकर सरपंच द्वारा व्यक्तिगत उपयोग में किया जा रहा है । पंचायत के रिकार्ड में योजना में चालू है और बिजली बिल का भुगतान भी पंचायत द्वारा किया जा रहा है । जिससे ग्रामवासियों को पेयजल की समस्या से जूझना पड़ना पड़ रहा है । ग्रामीण जनों ने जिला कलेक्टर सिवनी को समस्या के समाधान हेतु प्रार्थना पत्र भी दिया है ।