आईपीएल का सट्टा खिलाने वाले चढ़े पुलिस के हत्थे, खेलने वालों के भी नाम उजागर
लैपटॉप, 14 मोबाईल व हिसाब किताब रजिस्टर सहित सट्टा खिलाते दो गिरफ्तार
सिवनी। गोंडवाना समय।इंडियम प्रीमियर लीग (आईपीएल) क्रिकेट के आॅनलाइन सट्टे में दांव लगाने वाले दो आरोपितों सहित कोतवाली पुलिस ने सट्टा खिलाने वालों को साजोसामान सहित गिरफ्तार किया है। पुलिस ने 31 मार्च की रात सिंधिया चौक स्थित किराए के मकान में आॅन लाइन सट्टा खिला रहे धर्मेन्द्र वैश्य व विक्की ठाकुर को लैपटॉप, वाइस रिकार्डर, दो एक्सटेशन बॉक्स, एक एलईडी टीवी, 62516 रूपए के हिसाब किताब के रजिस्टर व अन्य साजोसामान के साथ गिरफ्तार किया है। सोमवार को पुलिस कंट्रोल रूम में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपाल खांडेल ने प्रेसवार्ता में कार्रवाई का खुलासा करते हुए बताया कि मामले में आॅनलाइन क्रिकेट सट्टे में दांव लगाने वाले चार आरोपितों की गिरफ्तारी होना शेष है। कोतवाली पुलिस फरार आरोपितों की तलाश कर रही है।
एएसपी गोपाल खांडेल ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना पर रविवार रात एसडीओपी संजीव पाठक के मार्गदर्शन में एसआई देवकरण डहेरिया, एएसआई एनआर सनोड़िया सहित पुलिस बल ने सिंधिया चौक स्थित अजय चौहान के किराए के मकान में दबिश दी। यहां पर आईपीएल क्रिकेट प्रतियोगिता के तहत चल रहे हैदराबाद व बैंगलोर और चेन्नई सुपर किंग्स व राजस्थान रॉयल्स क्रिकेट मैच का आॅनलाइन सट्टा खिलाया जा रहा था। पुलिस ने मौके में सट्टा खिला रहे बरघाट नाका निवासी धर्मेन्द्र वैश्य व बारापत्थर निवासी विक्की ठाकुर को 62516 रूपए के हिसाब व सामग्री सहित गिरफ्तार किया है। वहीं आॅनलाइन क्रिकेट सट्टे में दांव लगाने वाले 6 में से दो आरोपितों प्रदीप अग्रवाल भैरोगंज व मुकेश बघेल लखनवाड़ा निवासी को गिरफ्तार किया गया है। क्रिकेट सट्टा में दांव लगाने वाले अन्य चार आरोपितों मनोज खरे व सीलू ठाकुर हाऊसिंग कॉलोनी, संतोष चौहान ज्यारत नाका, युवराज सिंह विश्वकर्मा मंदिर चौक निवासी फरार हैं जिनकी तलाश की जा रही है। सभी आरोपितों के खिलाफ सट्टा एक्ट की धारा 4 (क) के तहत प्रकरण दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है। एएसपी खांडेल ने बताया कि इस मामले में आरोपितों से पूछताछ कर आॅनलाइन क्रिकेट सट्टे के कारोबार में लिप्त अन्य आरोपितों का पता लगाने की कोशिश की जा रही है। पुलिस ने संभवत: जिले में पहली बार आईपीएल क्रिकेट सट्टा खिलाने वालों के साथ ही दांव लगाने वालों को भी गिरफ्तार करने की कार्रवाई की है।