मूल्यांकन कतार्ओं ने लिया मतदान व प्रेरित करने का संकल्प
मण्डला। गोंडवाना समय।मूल्यांकन केंद्र शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय क्रमांक 2 के मूल्यांकन कतार्ओं ने गुरुवार की शाम मतदान का संकल्प लिया । मूल्यांकन केंद्र अध्यक्ष श्री टी डी असाटी ने सभी मूल्यांकन कतार्ओं को नैतिक मतदान का संकल्प दिलाया तथा राष्ट्रनिर्माण के इस महापर्व में परिवार के प्रत्येक मतदाता की सहभागिता को सुनिश्चित कराने का आव्हान किया। इस अवसर पर संबोधित करते हुए महिला सशक्तिकरण अधिकारी श्री प्रशांतदीप ठाकुर ने कहा कि शिक्षक समाज का निर्माण करते हैं और देश का निर्माण मतदान के माध्यम से होता है । अत: हम समाज को प्रेरित करें कि मतदाता अपने मतदान का उपयोग अवश्य करें, इसे व्यर्थ न जाने दें । सहायक परियोजना अधिकारी श्री कपिल तिवारी ने आग्रह किया कि विद्यार्थी अपने अभिभावकों को पत्र लिखकर मतदान के लिए प्रेरित करें तथा समस्त मूल्यांकनकर्ता भी अपने मतदान का प्रयोग अवश्य कर। इस अवसर पर श्रीमती मधु अली सहायक संचालक कृषि ने समस्त शिक्षकों को मतदान के लिए प्रेरित किया । अति अल्पकालीन संक्षिप्त आयोजन में श्री अखिलेश उपाध्याय द्वारा मतदान के महत्व से अवगत कराया गया तथा आभार श्री संजीव वर्मा के द्वारा किया गया। मतदाता जागरूकता सामग्री व स्टीकर वितरित किये गए। इस अवसर पर एम एस वरकड़े, विवेक मिश्रा, आशाराम मरावी सहित समस्त मूल्यांकनकर्ता व मुल्यांकन अधिकारी उपस्थित रहे।