भूतनाथ फिल्म देखे और निर्भिक होकर करें मतदान
छिन्दवाड़ा में फिल्म भूतनाथ रिटर्न्स 2014 का प्रदर्शन
वोटिंग का महत्व बताएगी 'भूतनाथ रिटर्न्स
छिन्दवाडा। गोंडवाना समय।कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ श्रीनिवास शर्मा के मार्ग निर्देशन में लोकसभा निर्वाचन 2019 के अंतर्गत मतदाताओं को समावेशी सुगम, विश्वसनीय और नैतिक मतदान करने के प्रति जागरूक करने के लिये छिन्दवाड़ा नगर निगम क्षेत्र के 5 वार्डो में 9 से 24 अप्रैल तक प्रतिदिन शाम 7 बजे से फिल्म भूतनाथ रिटर्न्स 2014 का प्रदर्शन किया जायेगा । संबंधित क्षेत्र के मतदाताओं से अपील की गई है कि इस फिल्म को देखें और अपने मत का उपयोग निर्भीक होकर करें । सहायक नोडल अधिकारी स्वीप एवं जिला परियोजना समन्वयक जिला शिक्षा केन्द्र श्री जी.एल.साहू ने बताया कि छिन्दवाड़ा नगर के वार्ड क्रमांक-43 मोहन नगर में आगामी 9 अप्रैल, वार्ड क्रमांक-7 बैल बाजार में 11 अप्रैल, वार्ड क्रमांक-20 पातालेश्वर में 15 अप्रैल, वार्ड क्रमांक-13 चूनाभट्टा में 20 अपैल और वार्ड क्रमांक-22 एन.आई. टी. टेकरी में 24 अप्रैल को प्रतिदिन शाम 7 बजे से फिल्म भूतनाथ रिटर्न्स 2014 का प्रदर्शन किया जायेगा।