मैरिज बयूरो की ठगी से रहे सावधान-मातृशक्ति संगठन
पुलिस प्रशासन से ठग मैरिज ब्यूरों पर कार्यवाही की मांग
सिवनी। गोंडवाना समय।
आज के समय मे बेटे बेटीयों के विवाह सम्बन्धों को जोड़ने में सहायता करने वाले कुछ मैरिज बयूरो अब सिर्फ लोगो के साथ ठगी करके पैसे समेटने का धंधा बना चुके है। दरअसल मातृशक्ति संगठन जागरूक और एक सटीक कदम उठाए जाने वाला संगठन है इसी कारण एक लंबे समय से संगठन के पास ये शिकायत आ रही थी कि बच्चों के लिए वैवाहिक रिश्ते बताये जाने के नाम पर कुछ मैरिज बयूरो ठगी कर रहे है और जिसका शिकार वे लोग हो चुके है पर पुलिस में शिकायत करने से कोई कार्यवाही नही होती क्योंकि उनके पास ऐसे कोई सबूत नहीं है। बात भी सही है सबूत ही नही है तो कार्यवाही कैसी ? तभी संगठन द्वारा उन्हें ये दिलासा जरूर दिया गया था कि हम अपनी तरफ से पूरी कोशिश जरूर करेंगे और संगठन ने इस तरह के मामलों की सच्चाई को जानने के लिए मेहनत शुरू कर दी और अंत: हमारी कोशिश रंग ले आई।
हर स्टेप पर मैरीज ब्यूरों छोड़ता गया ठगी के सबूत
एक बड़े अखबार के वैवाहिक विज्ञापन में माय पार्टनर मैरिज बयूरो द्वारा एक 23 वर्षिय क.फ.र प्रथम श्रेणी अधिकारी लड़के का विज्ञापन देखा। जैसे ही इस विज्ञापन पर नजर पड़ी तब ही ये स्पस्ट हो गया कि 23 वर्षिय क्लास 1 अधिकारी को शादी के लिए संभवत: पेपर में देने की जरूरत नही होती है इस मामले को गंभीरता से लेते हुए संगठन द्वारा विज्ञापन में दिए गए माय पार्टनर मैरिज बयूरो के नम्बर पर पूरी तैयारी के साथ बात शुरू की गई । माय पार्टनर मैरिज बयूरो से बात करने वाली जास्मिन ने कहा कि पहले पैसा जमा करें तब इस लड़के के परिवार की पूरी जानकारी दे दी जाएगी और तुरंत जासमीन ने अपने आॅफिस का बैंक अकाउंट नम्बर दे दिया संगठन ने उनके अकाउंट में पैसे डाल दिये और तुरंत उन्होंने वहाँ से लड़के का फोटो और पता फोन नम्बर व्हाट्सएप पर भेज दिया। मातृशक्ति संगठन अध्यक्ष सीमा चौहान ने दिए गए नम्बर पर शादी की बात करना शुरू की और यहीं से हर स्टेप पर मैरीज बयूरो अपनी ठगी के सबूत छोड़ता चला गया संगठन का मकसद भी सबूत इकठ्ठे करना था सो कर लिए गए ।
पिता के एक्सीडेंट हो गया है इसलिये नहीं करेंगे शादी
जितनी बार संगठन ने लड़के के माता पिता से बात करनी चाही उतनी बार माता पिता बनकर नए नए अलग अलग भाषाओं के लोगो ने बात की और अंत मे बोला गया कि लड़के के पिता का एक्सीडेंट हो गया है वो अभी शादी नही करेंगे। इतना ही नही संगठन से मांगा गया लड़की का फोटो और बायोडेटा पूरे प्रदेश के साथ अन्य प्रदेशों में भी इस मैरिज बयूरो ने कई मैरिज बयूरो में भेज और फिर सिलसिला शुरू हो गया अलग अलग प्रदेशों से संगठन के पास फोन आने का और ये बोला जा रहा था कि हम आपको दूसरा लड़का बताते है लेकिन इसके लिए पुन: उनके अकाउंट में पैसे डालने होंगे। अब तक सारी ठगी का पदार्फाश हो चुका था।
पुलिस को सबूत सौंपकर की कार्यवाही की मांग
इसके बाद एक कोशिश संगठन ने और कि उस लड़के की जानकारी निकालने की जिसको प्रथम श्रेणी अधिकारी बता कर पेपर में दिया गया था सारे मामले की तह में जाने के बाद ये भी खुलासा हो गया कि वो लड़का कोई अधिकारी नही बल्कि मुम्बई में सी ए की पढ़ाई कर रहा एक लड़का है। संगठन ने सारे सबूत रेकॉर्डिंग के साथ पुलिस को सौप दिए है एवं न्यायप्रिय पुलिस अधीक्षक से निवेदन किया है कि इस तरह के गिरोह पर सख्त कार्यवाही करें जिन्होंने बेटे बेटियों के विवाह को गुड्डा गाड़ियों का खेल बना कर रख दिया है। कई बार तो आर्थिक तंगियो का सामना करते हुए भी माता पिता अच्छे रिश्ते की चाहत में मरीज बयूरो में पैसा जमा कर देते है और ठगे जाते है। मातृशक्ति संगठन अपील करता है सम्मानीय नागरिक बन्धुओ से की अगर मैरिज बयूरो का सहारा ले रहे है तो उसकी विश्वनीयता की पूरी तरह पड़ताल जरूर करें क्योंकि बहुत लोग इस ठगी का शिकार हो चुके है और अच्छी खासी रकम डुबो चुके है।