पारदर्शिता के साथ हो शत प्रतिशत मतदान
केवलारी। गोंडवाना समय।लोकसभा चुनाव संसदीय क्षेत्र मंडला में शत प्रतिशत मतदान पारदर्शिता के साथ हो सके । इसके लिए बीते दिवस बीआरसी भवन चुनाव कंट्रोल रुम के सभाकक्ष में कार्यशाला आयोजित की गई । कार्यशाला में एसडीएम व असिस्टेंट रिटर्निंग आफिसर हर्ष सिंह के अलावा राजनैतिक दल, समाजसेवी व स्थानीय पत्रकार मौजूद रहे। कार्यशाला में एसडीएम हर्ष सिंह ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा शत प्रतिशत मतदान के साथ पारदर्शिता के साथ सम्पन्न हो इसके लिए विशेष तैयारी की गई है। इस बार मतदान के लिये मतदाताओं को वीएलओ पर्ची के साथ 12 प्रकार के फोटो युक्त पहचान पत्र वोटिंग के लिए अनिवार्य रूप से लाने होंगे। विकलांगो व गर्भवती माताओ को आसान ओर सुलभ तरीके से मतदान कराने की पहली प्राथमिकता होगी।
मंडला संसदीय क्षेत्र की केवलारी विधानसभा में 347 मतदान केन्द्र बनाए गए है । शिकायत ओर समस्या निराकरण के लिए 1950 टोल फ्री नम्बर दिया गया है । मतदान केंद्रो पर गर्मी से बचाव के लिए शामियाना लगाया जाएगा व पेयजल उपलब्ध कराया जाएगा। बीआरसीसी सीएम बघेल ने उपस्थितजनों को ईवीएम, व्हीव्हीपेड मशीन वोटिंग की प्रक्रिया की जानकारी दी। बताया कि विधानसभा केवलारी 116 में 38 सेक्टर बनाए गए है। कार्यशाला में जनपद पंचायत सीईओ व स्वीप नोडल अधिकारी विनोद मरावी, नायब तहसीलदार आरके साहू, जयपाल सुन्डी शाखा प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक, पीडी गोलाई शाखा प्रबंधक सेन्ट्रल बैक, प्रमोद मोदी अध्यक्ष ब्लाक कांग्रेस कमेटी, सचिन अवधिया मंडल अध्यक्ष भाजपा, मनीष जैन नगर अध्यक्ष कांग्रेस, पवन यादव, नितिन बघेल जनपद सदस्य, अरुण चौरसिया समाजसेवी, रमाशंकर महोविया, राकेश आत्मपुज्य, चिन्टु कौशल पत्रकार,जगन्नथ साहू, बद्री डोंगरे, अधिवक्ता नस्सू खान व विभागों के कर्मचारी सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।