जस गाकर गंगई रैयत में बताया मतदान का महत्व
स्वीप प्लान अंतर्गत मतदाता जागरूता हेतु ग्राम
छपारा। गोंडवाना समय।
भारत निवार्चान आयोग द्वारा स्वीप प्लान कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा जिसमें मतादाताओं को जागरूक करने के लिए विभिन्न प्रकार आयोजन किया जा रहे है । जिससे मतदाता जागरूक होकर अपने मतदान के अधिकार को व्यर्थ न जाने दें। इस कार्यक्रम के अंतर्गत 10 अप्रैल 2019 को ग्रांम गंगई रैयत भीमगढ़ कालोनी में मतदाता को जागरूक करने के लिए क्षेत्र के सभी बी0एल0ओ0, शिक्षकों को स्वीप कैप वितरण की गई एवं बालिकाओं द्वारा गा्रम में कलश यात्रा रैली निकाली गई । इसी दौरान महिला जस मण्डलों को देवी मंदिर प्रांगण में आमंत्रित किया गया। जस गायन में महिलाओं द्वारा भरपूर योगदान दिया गया । इसके साथ ही उनके द्वारा रचित मतदाता जागरूता प्रचार प्रसार में बनाया गया गीत का गायन किया गया। गायन के दौरान सात वर्षाीय बालक दीपक रंगारे द्वारा ढोलन वादन किया गया, जिसने सभी का मन मोह लिया। कार्यक्रम को आकर्षक बनाने हेतु मतदाता जागरूकता अभियान से संबंधित सभी प्रकार के पोस्टर, फ्लेक्स को लगाया गया। इस दौरान उपस्थित सभी को शरबत के रूप में पेय पदार्थ उपलब्ध कराया गया।
जागरूकता अभियान के दौरान ये रहे मौजूद
ब्लाक नोडल अधिकारी बी0आर0सी0 श्री गोविंद उइके, बी.ए.सी. श्री राकेश तिवारी, श्री रविशंकर ठाकुर, श्री मुकेश परिहार की उपस्थिति में सभी शिक्षक, बी0एल0ओ0 एवं ग्रामवासी द्वारा मानव श्रृंखला बनाते हुए सभी को 100 प्रतिशत मतदान करने हेतु शपथ दिलाई गई। इस कार्यक्रम को कैमरे में कैद करने के लिए भारत निवार्चान आयोग द्वारा जिले से ए.पी.सी. श्री चुनेन्द्र बिसेन एवं विडियोग्राफर श्री प्रणवदास दल ने पूरे कार्यक्रम की विडियो ग्राफी की एवं सभी मतदाताओं से 100 प्रतिशत मतदान करने की अपील की गई। देवी मंदिर के पुजारी श्री दुर्गाप्रसाद पारासर का पूर्ण सहयोग रहा। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में स्थानीय एवं क्षेत्रीय बी0एल0ओ0 श्री शांत कुमार दुबे, श्री रसिक खान, श्री शंकरलाल भलावी, देवी ंिसह मसराम, श्री माखनलाल अहिरवार, श्री जीमल बेग, श्री सुनील अवस्थी, जनशिक्षक श्री प्रकश श्रीवास्तव शिक्षक श्री आनन्द सौनिक, दिलीप सनोडिया, नंदकिशोर भारद्वाज, अभिलाष तिवारी, श्याम कुमार अवधिया, दयागोपाल डहेरिया, आनन्द बारमाटे, आशीष विश्वकर्मा, अरूण चैकसे, राधेश्याम उइके, हरीश चंद भारती, कौशल चैकसे, श्रीमति दुर्गा चैधरी, श्रीमति रंजीता चैहान, श्रीमति शीला चैहान, श्रीमति राजकुमारी सरयाम,का पूर्ण सहयोग रहा। साथ ही ग्राम की आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमति सरस्वती बाई एवं सावित्री बाई आश कार्यकर्ता का महिलाओं को एकत्रित करने में पूर्ण सहयोग रहा । ग्राम गंगई रैयत के सरपंच श्रीमति रामकुमारी सचिव श्री रामान सिंह पी0सी0ओ0 श्री टी0सी0 इनवाती, ग्राम वासी विमल भलावी, शांति बाई, शिववती बाई, पुष्पा बाई रामबाई, रेखा बाई एवं ग्राम के पत्रकारगण कार्यक्रम के दौरान उपस्थित रहे।