Type Here to Get Search Results !

स्वीप चुनरी पर हस्ताक्षर कर नैतिक मतदान का लिया संकल्प

स्वीप चुनरी पर हस्ताक्षर कर नैतिक मतदान का लिया संकल्प

मतदाताओं को जागरूक करने निकाली गई स्वीप चुनरी व कलश यात्रा

मंडला। गोंडवाना समय। 
मतदाता जागरूकता के अंतर्गत मतदाताओं को जागरूक करने के लिए स्वीप चुनरी यात्रा निकाली गई। स्वीप चुनरी यात्रा को कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया ने हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया। रपटाघाट से प्रारंभ हुई यह यात्रा नगर के प्रमुख मार्गों में मतदाता जागरूकता का संदेश देते हुए  स्टेडियम ग्राउण्ड में संपन्न हुई। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक आरआरएस परिहार, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी जे. समीर लाकरा, सहायक कलेक्टर एसएस मीणा सहित अन्य अधिकारी, स्वीप कोर ग्रुप समिति के सदस्य उपस्थित रहे।

इससे पूर्व कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ जगदीश चन्द्र जटिया, पुलिस अधीक्षक आरआरएस परिहार, सीईओ जिला पंचायत जे समीर लाकरा एवं सहायक कलेक्टर एस एस मीणा सहित उपस्थित अन्य अधिकारियों ने स्वीप चुनरी में हस्ताक्षर कर, हस्ताक्षर अभियान का शुभारंभ किया। इस अवसर पर उपस्थित जनसमुदाय ने भी स्वीप चुनरी पर हस्ताक्षर कर नैतिक मतदान का संकल्प लिया। स्वीप चुनरी यात्रा में बड़ी संख्या में महिलाआें ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। यात्रा के प्रारंभ स्थल रपटा घाट में महिलाआें के द्वारा मतदाता जागरूकता का संदेश देते हुए आकर्षक रंगोली बनाई गई थी। सिर पर स्वीप कलश लेकर महिलाएं बैंड बाजों पर नाचते-गाते एवं मतदाता जागरूकता के नारे लगाते हुए चल रहीं थीं। चुनरी पर मतदाताओं से हस्ताक्षर कराते हुए उनसे मतदान करने का संकल्प भी लिया गया।

नारी शक्ति की पहचान है मण्डला

स्वीप चुनरी यात्रा के समापन अवसर पर कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ जगदीश चन्द्र जटिया ने कहा कि नारी शक्ति के प्रतीक के रूप में मण्डला जिले की अपनी एक पहचान है। जिले का जेंडर रेशों भी अन्य जिलों से बेहतर है। उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि महिलाओं के सहयोग से ही जिले का मतदान प्रतिशत बढ़ सकेगा। पुलिस अधीक्षक आरआरएस परिहार ने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान में महिलाओं की सक्रियता प्रेरणास्पद है। सीईओ जिला पंचायत जे. समीर लाकरा ने कहा कि मतदाता जागरूकता अभियान अब जन अभियान बनते जा रहा है जो बेहतर परिणाम के संकेत हैं। स्वीप चुनरी यात्रा के समापन अवसर पर महिलाओं द्वारा गरबा नृत्य की मनमोहक प्रस्तुती भी दी गई तथा जनसामान्य को नैतिक मतदान की शपथ दिलाई गई।

25 अप्रैल को मनाया जायेगा मतदाता सम्मेलन

कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी डॉ. जगदीश चन्द्र जटिया ने स्वीप के नोडल अधिकारी एवं जिला पंचायत सीईओ श्री लाकरा को मतदाता जागरूकता अभियान की स्वीप गतिविधियों के अंतर्गत बूथ स्तर पर मतदाता सम्मेलन आयोजित करने के निर्देश दिये हैं। उन्होंने कहा है कि 25 अप्रैल 2019 को प्रत्येक बूथ स्तर पर मतदाता सम्मेलन आयोजित किया जायेगा। इन सम्मेलनों के प्रभारी पंचायत सचिव रहेंगे।
श्री जटिया ने सम्मेलन में विभिन्न गतिविधियों के आयोजन संबंधी निर्देश भी दिये। उन्होंने कहा है कि सम्मेलन में रैली, हस्ताक्षर अभियान, शपथ, 70 वर्ष से अधिक उम्र के मतदाता द्वारा नैतिक मतदान की अपील के वीडियो तथा दिव्यांग, कल्याणी या नए मतदाताओं द्वारा क्षेत्र के मतदाताओं को नैतिक मतदान करने की अपील का वीडियो बनाने के निर्देश जारी कर दिये हैं। जिला निर्वाचन अधिकारी ने मतदाता सम्मेलन की रैली में आयोजन के लिए पंचायत सचिव, बीएलओ, आंगनवाड़ी कार्यकर्ता, सहायिका, शिक्षक, वनरक्षक, एएनएम, आशा कार्यकर्ता एवं स्कूल के छात्र-छात्रा, स्व-सहायता समूह के सदस्य, ग्राम पंचायत समितियों के सदस्य एवं मतदाताओं को सम्मिलित होने की बात कही है।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.