Type Here to Get Search Results !

छात्राओं को बताया गया कैसे बनाना है अपना कॅरियर

छात्राओं को बताया गया कैसे बनाना है अपना कॅरियर

सिवनी। गोंडवाना समय। 
बुधवार 10 अप्रैल को क्लस्टर शाला शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरघाट में कॅरियर काउसिंल मेला का आयोजन किया गया । जिसमें शासकीय कन्या उच्चतर  माध्यमिक विद्यालय बरघाट सहित शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय विजयपानीकला, श्रीराम सीता देवी शास.हाई.स्कूल जेवनारा, शासकीय हाईस्कूल साल्हेकला, शासकीय हाई  स्कूल बम्हनी आदि के 351 छात्र/छात्राओ में से 269 छात्र-छात्राओ ने उक्त मेले
में अपनी उपस्थिति दर्ज कराई।उपस्थित 269 छात्र-छात्राओ में से  छात्र-छात्राओं ने आरोग्य और जैविक विज्ञान,17 ने कृषि,142 ने कला, 106 ने विज्ञान एवं तकनीकी, 02 ने सुरक्षा एवं 02 ने वाणिज्य आदि विषयों पर अपनी अभिरुचि दिखाई।

उक्त मेले में कक्षा 10 वी उत्तीर्ण करके 11 वी में पहुँचने वाले छात्र/छात्राओ को अभिक्षमता परीक्षा के लिये रिजल्ट देकर उन्हें विषय चुनने के लिये क्लस्टर शाला प्राचार्य आर.एस .मेश्राम, नोडल अधिकारी विमल ठाकुर,मास्टर ट्रेनर, आरके चौधरी, यतिन अग्रवाल, दिनेश गौतम, रविप्रकाश पटले, रवि कटरे, संजय पन्द्रे, नरेन्द्र जम्भारे आदि विषय विशेषज्ञों ने केरियर गाइडेंस के लिये काउंसिलिंग की जिसमे छात्र/छात्राओ द्वारा अपनी अभिरुचि अनुसार विषय चुना गया। क्लस्टर शाला प्राचार्य आरएस मेश्राम ने  बताया कि इस प्रकार का केरियर काउंसिलिंग मेला 15अप्रैल तक पूरे जिले में संचालित होना हैं।ज्ञात हो कि कॅरियर मेले के लिये जिले भर में क्लस्टर बनाये गए हैं। इसी तारतम्यता में  शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय बरघाट में भी उक्त मेले का आयोजन रखा गया था। जहां कॅरियर मित्र एप पर छात्रों की डिटेल डालने के बाद मिलने वाली डिटेल से 11 वी में छात्रों को विषय चुनने के लिये मार्गदर्शन दिया गया। रिसोर्स परसन ने छात्र-छात्राओं को अनेक महत्वपूर्ण जानकारी दी गई, जिसे पा कर छात्र-छात्राओ में अपने-अपने कैरियर को लेकर विशेष उत्साह देखा गया।उक्त मेले को सफल बनाने में क्लस्टर शाला शासकीय उच्चतर माध्यमिक  विद्यालय बरघाट के सभी शिक्षको की सराहनीय भूमिका रही साथ ही मेले में उपस्थित पालकों ने उक्त मेले की प्रशसा की।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.