Type Here to Get Search Results !

निर्वाचन स्वीप कार्यक्रम में घंसौर की टीम हुई पुरस्कृत

निर्वाचन स्वीप कार्यक्रम में घंसौर की टीम हुई पुरस्कृत

घंसौर। गोंडवाना समय। 
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री प्रवीण सिंह अढायच एवं जिला स्वीप नोडल अधिकारी श्रीमति मंजुषा राय, जिला शिक्षा अधिकारी व स्वीप नोडल अधिकारी श्री गोपाल सिंह बघेल के निर्देशन पर सपूर्ण जिले में मतदाता जागरूकता अभियान के तहत बिभिन्न गतिविधि संचालित की जा रही है । जिला निर्वाचन द्वारा लोकतंत्र के इस महापर्व में शत प्रतिशत मतादाताओं को मतदान करने हेतु प्रेरित करने के लिये मतदाता जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है। इसी कड़ी में 10 अप्रेल को जिला मुख्यालय के विभिन्न मार्गों में सभी विकासखंडों से आये सेला नृत्य टीम में अपना प्रदर्शन किया ।
                    मुख्य कार्यक्रम मिशन स्कूल में सम्मिलित हुई जहाँ पर रंगारंग कार्यक्रम हुआ । जहाँ पर बेहतर प्रदर्शन के लिए ददरी सेला नृत्त टीम घंसौर को पुरस्कृत किया गया । वहीं बीते 4 अप्रेल को दलसागर चौपाटी पर जिला स्तरीय गीत गायन कार्यक्रम में भी घंसौर की टीम की जिले में तृतीय पुरुस्कार दिया गया था । इस सफलता के लिए जिला परियोजना समन्वयक श्री इरपाचे ने बीआरसीसी एवं सहायक स्वीप नोडल अधिकारी मनीष मिश्रा व उनकी पूरी टीम को बधाई दिया । जिले में स्थान पाई दोनों टीमो को घंसौर एसडीएम शुश्री रजनी बर्मा, जनपद सीईओ उषा किरण गुप्ता ने बधाई दिय और अपील की है कि जिस तरह आपने घंसौर का नाम जिले के अग्रणी विकास  खंडों में स्थापित कराया है। इसी प्रकार शत प्रतिशत मतदान कराकर निर्वाचन के महापर्व में सहयोग पहुचाएंगे ।

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.