Type Here to Get Search Results !

कांग्रेस के राज में भाजपा ठेकेदार कर रहे पुलिया के कामों में रेलमपेल

कांग्रेस के राज में भाजपा ठेकेदार कर रहे पुलिया के कामों में रेलमपेल

जिले भर में फैला पंचायतों में ठेकेदारों का मकड़जाल, अफसर भी शामिल


सिवनी। गोंडवाना समय। मनरेगा, 14 वे वित्त और आदिवासी विभाग की बस्ती विकास योजना और जनभागीदारी के तहत बनाई जा रही पुलियों में ठेकेदार रेलमपेल कर रहे हैंं। नियम विरूद्ध और थूक लपेटी काम करके आधे से ज्यादा पैसा निकाल लिया गया है। कांग्रेस सरकार के राज में पंचायतों के निर्माण कार्यो में सबसे ज्यादा भाजपा नेताओं का मकड़जाल फैला हुआ है। नेतागिरी के साथ-साथ जनपद सीईओ को मोटा कमिशन देकर तकनीकी अमला पर दबाव बनाकर पुलिया निर्माण में खेल किया जा रहा है। मैदानी हकीकत में अगर पुलिया निर्माण के कार्यो की जांच कर लिया जाए तो पुलिया कितनी गहराई से बनकर आई है और मटेरियल क्वालिटी का है या नहीं यह सब खूलकर सामने आ जाएगा। सूत्रों की मानें तो 13 से 14 लाख रुपए की स्वीकृति पुलिया महज दो से तीन लाख रुपए में बनाकर पूरा खेल हो जा रहा है।

पुलिया मेें जमकर भ्रष्टाचार-

जिले में बड़ी संख्या में पुलियों का निर्माण कार्य किया गया है। जिसमें अधिकांश पुलिया में कमिशनबाजी के चलते जमकर भ्रष्टाचार हुआ है। सबसे खास बात तो यह है कि इस कार्य में सबसे ज्यादा भाजपा ठेकेदार संलग्न हैं और वे ही पुलिया की गुणवत्ता को प्रभावित कर रहे हैं। अहम बात यह है कि ये ठेकेदार पहले तो सरपंच-सचिव को मोटा कमिशन देने के नाम पर झांसे में ले रहे हैं और फिर अपना उल्लू सीधा करते हुए पुलिया के कार्यो में पलीता लगाकर 70 प्रतिशत तक राशि कमा रहे हैं। साफतौर पर ठेकेदार भली भांति यह जान रहे हैं कि अगर पुलियों की जांच भी होती है तो उनको कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है। न तो टेंडर निकला और न ही उनका लिखा-पढ़ी में कोई नाम है। सिर्फ पंचायत के सरपंच-सचिव और तकनीकी अमला पर कार्रवाई होगी क्योकि तकनीकी स्वीकृति से लेकर मूल्यांकन और भुगतान जारी करने तक उनकी भूमिका रहती है।

ऐसे हो रहा है खेल-

 जिले के कलेक्टर प्रवीण अढ़ायच, जिला पंचायत सीईओ श्रीमति मंजूषा विक्रांत राय अगर जिले भर निर्मित हुई पुलियों का भौतिक सत्यापन करा ले तो पुलिया निर्माण में भारी गोलमाल सामने आएगा। दरअसल कई जगह रेत की जगह डस्ट से पुलिया बनाई गई है। गिट्टी की जगह बड़े-बड़े गोल और क्रेशर से निकलने वाले कत्तल पत्थर भर दिए गए हैं। दिखावे के लिए लंबी दीवार बना दी गई है,लेकिन सीमेट क्राकीट का फर्स जहां पाइप लगाए गए हैं वहां तक किया गया है। ठेकेदारों और तकनीकी अमला की जुगलबंदी में गोलमाल के खेल में तीन रो की पुलिया में कहीं दो रो और कहीं एक रो की पुलिया बना दिया गया है।

भाजपा नेता बनाम सरपंच लगा रहा खुद के व रिश्तेदार के बिल-

जनपद पंचायत सिवनी के अंतर्गत आने वाले ग्राम पंचायत में भाजपा नेता बनाम सरपंच जो कि भाजपा के एक पूर्व त्रिविभागीय मंत्री के साथ अच्छी पकड़ थी वे अपनी ग्राम पंचायत के साथ-साथ आसापास की कई ग्राम पंचायतों में खुद की फर्म व अपने सगे संबंधित की फर्म के बिल लगाकर लाखों रुपए निकाल  चुुके हैं। खास बात तो यह है कि उक्त भाजपा नेता बनाम सरपंच बनाम ठेकेदार कुछेक गांव में सौलर लाइट की भी सप्लाई कर लाखों का खेल कर चुका है। पंच परमेश्वर का पोर्टल खोलकर सरपंच बनाम ठेकेदार व भाजपा नेता का सारा खेल देखा जा सकता है।
इनका कहना है...
इंजीनियरों से बात करते हैं पुलिया निर्माण में कहां गड़बड़ी हुई है। जांच कराकर जो भी दोषी होगा उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
ईई

Post a Comment

0 Comments
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.